ईटीटी अध्यापकों ने डीईओ को दिया मांगपत्र

ईटीटी अध्यापक यूनियन पंजाब द्वारा किए गए आह्वान पर जिला मानसा इकाई द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रगट करते हुए जिला शिक्षा अफसर प्राइमरी संजीव कुमार को मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 06:13 PM (IST)
ईटीटी अध्यापकों ने डीईओ को दिया मांगपत्र
ईटीटी अध्यापकों ने डीईओ को दिया मांगपत्र

संसू, मानसा : ईटीटी अध्यापक यूनियन पंजाब द्वारा किए गए आह्वान पर जिला मानसा इकाई द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रगट करते हुए जिला शिक्षा अफसर प्राइमरी संजीव कुमार को मांग पत्र दिया। जत्थेबंदी के जिला प्रधान खुशविदर सिंह बराड़ ने कहा कि सरकार पे कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं कर रही। उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। वहीं जिला सीनियर उपप्रधान दिनेश रिषी ने कहा कि जिले में पे कमीशन की रिपोर्ट के बकाए नहीं दिए गए, जबकि अन्य ब्लाक को जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा जनवरी व फरवरी का सीपीएफ गायब है। इसके अलावा यूनियन के प्रदेश प्रेस सचिव राजेश कुमार बुढ़लाडा ने कहा कि वह सरकार को डीईओ के जरिए अंतिम मांग पत्र दे रहे हैं। अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो संघर्ष किया जाएगा। इसके अलावा कुछ ब्लाक में दफ्तरी कर्मचारी जानबूझकर अध्यापकों के काम में बाधा डाल रहे हैं, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला नेता इंदरजीत सिंह मानसा, जगपाल सिंह, सुखविदर सिंह गामीवाला, मघ्घर सिंह, राजिदर सिंह, प्रदीप कुमार बरेटा, बलकार सिंह, हरपाल सिंह, गगन शर्मा, सुखदीप सिंह, अकबर सिंह, जगदेव सिंह, मनजिदर सिंह, कश्मीर सिह व, करनपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी