नशा विरोधी दिवस पर जिला पुलिस ने विभिन्न स्थान पर लगाए जागरूकता सेमिनार

अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर मानसा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता सेमिनार लगाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 06:17 PM (IST)
नशा विरोधी दिवस पर जिला पुलिस ने विभिन्न स्थान पर लगाए जागरूकता सेमिनार
नशा विरोधी दिवस पर जिला पुलिस ने विभिन्न स्थान पर लगाए जागरूकता सेमिनार

संसू, मानसा : अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर मानसा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता सेमिनार लगाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसएसपी गौरव तूरा ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा जनता को नशे के बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक करने व जिले से नशे का खात्मा करने के लिए विशेष मुहिम चलाई हुई है। इसके तहत ही जिले के विभिन्न पुलिस थानों के अधीन आने वाले 96 क्षेत्र में एंटी ड्रग सेमिनार व मीटिगें कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा तस्करी विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 के दौरान एनडीपीएस एक्ट तहत 255 नशा तस्करों को काबू कर 188 मामले दर्ज किए गए। काबू किए गए आरोपित के पास से 707 ग्राम हेरोइन, दो किलो 941 ग्राम अफीम, 208 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त, 31 हजार 928 नशीली गोलियां, 17 किलो 902 ग्राम गांजा, 11 ग्राम स्मैक, 125 ग्राम सुलफा, 16 ग्राम नशीला पाउडर, आधा लीटर नशीला घोल, 313 नशीली दवा की शीशियां बरामद की गईं। इस तरह आबकारी एक्ट तहत 294 लोगों को काबू कर 272 मामले दर्ज किए। जिनसे 18 चालू शराब की भट्ठियां, 15 हजार 893 लीटर लाहन, चार हजार 370 लीटर हरियाणा मार्क अवैध शराब, 714 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा बरामद किए गए नशे को नष्ट करने के लिए कोर्ट के आदेश हासिल कर वर्ष 2022 में 96 मामलों के 284 किलो 690 ग्राम चूरा पोस्त, 503 ग्राम हेरोइन, 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 29 हजार 590 नशीली गोलियां, 1180 कैप्सूल, 155 नशीली दवा की शीशियां, 90 ग्राम नशीला पाउडर, 33 किलोग्राम हरा पोस्त नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी नशा तस्करों व समाज विरोधी तत्व के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आपके आसपास कोई नशा तस्करी कर रहा है तो उसकी सूचना मोबाइल नंबर 97800-05307 पर या हेल्पलाइन नंबर 112,181 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी