पोषण माह अभियान की अच्छी कारगुजारी पर डीसी सम्मानित

पोषण माह अभियान के तहत जिला वासियों को बढिया ढंग से जागरूक करने के लिए नई दिल्ली में हुए समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर मानसा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 06:29 AM (IST)
पोषण माह अभियान की अच्छी कारगुजारी पर डीसी सम्मानित
पोषण माह अभियान की अच्छी कारगुजारी पर डीसी सम्मानित

जासं, मानसा : पोषण माह अभियान के तहत जिला वासियों को बढिया ढंग से जागरूक करने के लिए नई दिल्ली में हुए समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर मानसा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ओर केंद्र सरकार द्वारा मानसा जिले में चलाए जा रहे काम की प्रशंसा की गई। यह अवार्ड सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास भलाई मंत्री स्मति ईरानी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पोषण अभियान को जमीनी स्तर पर सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। जिसके लिए जिला मानसा को सम्मानित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा दिया गया यह अवार्ड डिप्टी कमिश्नर मानसा अपनीत रियात को दिया गया। इस मौके पर उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. लाल चंद ठुकराल, जिला प्रोग्राम अफसर अविनाश कौर व स्वस्थ भारत प्रेरक आदित्य मदान उपस्थित थे। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा व महिला व बाल विकास विभाग के डायरेक्टर गुरप्रीत कौर सपरा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरु किए गए पोषण अभियान का मुख्य उदेश्य कुपोषण खत्म करना है। जिसके तहत महिलाओं व बच्चों को मुख्य तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य नारा पोष्टिक खाओं तंदरुस्त रहो है। जिसके लिए हर व्यक्ति को अच्छा खाना खाना चाहिए ओर सेहतमंद रहने के लिए अच्छी आदत डालनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अवार्ड का श्रेय अंागनवाडी वर्कर, आशा वर्कर, एएनएम के अलावा अन्य कर्मचारियों को जाता है।

chat bot
आपका साथी