550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणि समिति स्कूलों में भेजेगी गुरमति साहित्य : भाई लौंगोवाल

बच्चों को गुरमति से जोड़ने के लिए हलके के विभिन्न गांवों में कैंपों के दौरान भाग लेने वाले बच्चों का सम्मान समारोह हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:25 AM (IST)
550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणि समिति स्कूलों में भेजेगी गुरमति साहित्य : भाई लौंगोवाल
550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणि समिति स्कूलों में भेजेगी गुरमति साहित्य : भाई लौंगोवाल

जासं, मानसा : शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के हलका जोगा के सदस्य गुरप्रीत सिंह झब्बर के प्रयासों से बच्चों को गुरमति से जोड़ने के लिए हलके के विभिन्न गांवों में पिछले एक महीने से लगाए गुरमति प्रशिक्षण कैंपों के दौरान भाग लेने वाले बच्चों का सम्मान समारोह सोमवार को गुरुद्वारा भाई बहलो जी फफड़े भाईके में हुआ। इस मौके शिरोमणी समिति प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल विशेष रुप में पहुंचे। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित बड़ी संख्या में धाíमक साहित्य स्कूली बच्चों तक पहुंचाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी सिखी बारे विभिन्न पुस्तकें छपवाकर पूरे पंजाब के स्कूलों में भेजे जाने को यकीनी बनाएगी। इसके इलावा पंजाब से बाहर के सूबों में भी विभिन्न भाषाओ में पुस्तकें प्रकाशित कर कर मुफ्त बांटेगी। उन्होंने गुरप्रीत सिंह झब्बर के इस प्रयास की सराहना करते कहा कि ऐसे कैंप नौजवानों व बच्चों मे गुरमति का संचार करने के लिए अहम रोल अदा करते है। इससे पहले कैंप के प्रबंधक और हलका मेंबर गुरप्रीत सिंह झब्बर ने कैंप में सहयोग देने वाले ग्रंथियों, हलका निवासियों और कैंप में शामिल रहे बच्चों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस दौरान विभिन्न गांवों में लगाए कैंपों में से स्थान हासिल करने वाले 540 बच्चों का गुरमति संबंधित लिखित पेपर लिया गया। जिसमें अव्वल आए नौ बच्चों को शिरोमणी समिति प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, गुरप्रीत सिंह झब्बर और ओर प्रमुख शख्सियतों ने सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र और इनामी राशि से सम्मानित किया। अलग-अलग दर्जों के लिए इस लिखित परीक्षा में से पहले स्थान पर आए तीन बच्चों को 51-51 सौ रुपये, दूसरे स्थान वालों को 41-41 सौ, जबकि तीसरे स्थान वालों को 31 -31 सौ रुपये दिए गए। इसके अलावा कैंपों में भाग लेने वाले 3035 बच्चों को भी मेडल और सम्मान पत्र दिए गए। समागम समय कैंप गांवों के ग्रंथियों और प्रचारकों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर गतका अकेडमियों और स्कूलों के बच्चों ने गतका प्रदर्शन के जौहर भी दिखाए। इस मौके पर प्रधान लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति हरदेव सिंह , जत्थेदार उदय सिंह लोंगोवाल, जिला प्रधान शिअद गुरमेल सिंह फफड़े, प्रेम अरोड़ा शहरी प्रधान, मुनीश बब्बी दानेवालिया, अधिक सचिव परमजीत सिंह सरोआ, पीए दर्शन सिंह लोंगोवाल, मैनेजर तख्त श्री दमदमा साहेब करन सिंह, इंचार्ज भोला सिंह, सतनाम सिंह झब्बर और ओर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी