प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर किसानों ने जताया रोष

कृषि विधेयकों के खिलाफ पंजाब किसान यूनियन ने गांव ऊभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:32 PM (IST)
प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर किसानों ने जताया रोष
प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर किसानों ने जताया रोष

संसू, मानसा : कृषि विधेयकों के खिलाफ पंजाब किसान यूनियन ने गांव ऊभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। जत्थेबंदी के सीनियर नेता गोरा सिंह भैणीबाघा ने कहा कि खेती विधेयकों खिलाफ किसान जत्थेबंदियों द्वारा संघर्ष किया जा रहा था। इसके बावजूद भारत के राष्ट्रपति द्वारा इन कृषि विधेयकों को सही करार देते किसानों से धक्का करते इनको पास कर दिया है। इसकी पंजाब किसान यूनियन द्वारा निदा करती है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस कानून को रद करवाने की मांग को लेकर किसान जत्थेबंदियों द्वारा कडा संघर्ष किया जाएगा ओर सरकार को इस कानून को रद करने के लिए मजबूर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से किसान जत्थेबंदियों द्वारा फिर से संघर्ष शुरू किया जाएगा ।

इस मौके पर नछत्तर सिंह, सोम पंडित, अवतार सिंह, वकील सिंह, अमनदीप सिंह, जगवंत सिंह, कमल सिंह, शिवराम सिंह, महिदर सिंह, बिल्लू सिंह, अजमेर सिह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी