कहीं खुशी कहीं गम वाला बजट है

केंद्रीय वित्त राज मंत्री पियूष गोयल द्वारा पेश किये गए बजट में सबसे बड़ी घोषणा की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 07:38 PM (IST)
कहीं खुशी कहीं गम वाला बजट है
कहीं खुशी कहीं गम वाला बजट है

नानक ¨सह खुरमी, मानसा : केंद्रीय वित्त राज मंत्री पियूष गोयल द्वारा पेश किये गए बजट में सबसे बड़ी घोषणा की गई है। इस तहत कहा है कि अब पांच लाख रुपये तक की सालाना आय वाले लोंगों को टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाएगा। वहीं इससे पहले टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख रुपये तक की थी। इस बारे में विभिन्न वर्गो के लोगों ने प्रतिक्रिया दी। पेश हैं मुख्य अंश..

बढि़या बजट है

शहर के बार एसोसिएशन की सदस्य महिला युवा वकील हरसिमरन कौर चहल समाओं ने कहा कि इस बार के बजट में टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख से पांच लाख की गई है। डेढ़ लाख तक के निवेश पर कोई टैक्स नहीं है, निवेश के साथ साढ़े छह लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं है। महिलाओं को बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं है जोकि हमारी बहनों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी।

-----------------------------

चुनावी लॉलीपाप ही दिए

किसान नेता राम ¨सह भैणीबाघा ने कहा कि इस बजट में पांच एकड़ वाले किसान को मात्र 6 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा से किसानों से मजाक ही किया है। उन्होंने कहा कि राज्य समेत देश का किसान कर्ज के बोझ तले पिस रहा है, मगर सरकार उनसे मजाक कर रही है, उन्होंने ने कहा कि किसानों की पिछले काफी समय से मांग है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए। बजट में सिर्फ चुनावी लॉलीपाप ही दिए है।

------

फीका सा है बजट

वहीं जिला बार एसोसिएशन के सचिव रविंदर ¨सह ढैपई ने कहा कि बजट में किसानों के हितों की बात नहीं की गई है, जबकि केंद्रीय वित्त राज मंत्री की ओर से इस बजट में किसानों के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं है जिस कारण बजट फीका फीका सा है।

---

बजट में कुछ भी नहीं

मानसा निवासी रमेश टोनी ने कहा कि बजट में कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा कि पंजाब जो कि आतंकवाद के समय से आíथक तौर पर बहुत पिछड़ा हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के विकास के लिए आíथक विशेष पैकेज इस कारण नहीं दिया गया, क्योंकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है तो केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि बजट ने देश के किसान, म•ादूर और व्यापारियों के साथ धोखा किया है। इस करके यह बजट पूर्ण तौर पर ¨नदनीय है।

-------------

छात्र वर्ग के लिए नहीं कुछ खास

शहर निवासी गुरदीप ¨सह ने कहा कि इस बार का बजट में छात्र वर्ग के लिए कोई खास आइटम नहीं रखी है। जिससे छात्रों को खासकर युवा वर्ग को इस बार के बजट से कुछ नहीं मिलने वाला है।

chat bot
आपका साथी