गेंहू की लिफ्टिंग न होने से किसान व आढ़तियों की

स्थानीय अनाज मंडी में गेंहू की लिफ्टिंग धीमी गति से होने के चलते किसान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 04:58 PM (IST)
गेंहू की लिफ्टिंग न होने से किसान व आढ़तियों की
गेंहू की लिफ्टिंग न होने से किसान व आढ़तियों की

विनोद जैन, सरदूलगढ़ :

स्थानीय अनाज मंडी में गेंहू की लिफ्टिंग धीमी गति से होने के चलते किसानों व आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही किसान अपनी फसल को ऑडिशनल मंडी, कपास मंडी, सब्जी मंडी के अलावा आसपास की फैक्ट्रियों में उतारने को मजबूर है।

17 हजार 498 मीट्रिक टन गेंहू की हो चुकी है लिफ्टिंग : जगतार सिंह

इस संबंध में मार्केट कमेटी सचिव जगतार सिंह फग्गू ने कहा कि सरदूलगढ़ मार्केट कमेटी तहत आते 13 सेंटर में 45 हजार 450 मीट्रिक टन गेंहू की आमद हो चुकी है जिसमें से 17 हजार 498 मीट्रिक टन गेंहू की लिफ्टिंग हो चुकी है, जबकि 27 हजार 952 मीट्रिक टन गेंहू मंडियों में पडी है।

एक-दो दिन में समस्या हो जाएगी दूर : लतीफ अहमद

इस संबंध में एसडीएम सरदूलगढ़ लतीफ अहमद ने कहा कि मौसम खराब होने के बाद किसानों ने गेंहू की कटाई एकदम शुरु कर दी है, जिससे मंडियों में गेंहू की आमद तेज हो गई है। लिफ्टिंग बराबर हो रही है जो समस्या आई थी उसे एक दो दिन में दूर कर लिया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी