खेतीबाड़ी सहकारी सभा जोगा के हुए चुनाव में सीपीआई तथा अकाली दल 4-4 से बराबर

संसू, जोगा : द जोगा बहुद्देशीय खेतीबाड़ी सहकारी सभा की 11 सदस्यों की प्रबंधक समिति के संपन्न हुए चुना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 06:16 PM (IST)
खेतीबाड़ी सहकारी सभा जोगा के हुए चुनाव में सीपीआई तथा अकाली दल 4-4 से बराबर
खेतीबाड़ी सहकारी सभा जोगा के हुए चुनाव में सीपीआई तथा अकाली दल 4-4 से बराबर

संसू, जोगा : द जोगा बहुद्देशीय खेतीबाड़ी सहकारी सभा की 11 सदस्यों की प्रबंधक समिति के संपन्न हुए चुनाव में सीपीआई और अकाली दल में कांटे की टक्कर देखने को मिली और सभा के अध्यक्ष पद के लिए दोनों गुटों की ओर से जोड़तोड़ शुरू कर दी है।

रिटर्निग अ़फसर जगतार ¨सह निरीक्षक सहकारी सभाएं, एआरपी सुखचरन ¨सह चहल निरीक्षक सहकारी सभाएं और खुशवंत ¨सह सर्कल इंस्पेक्टर की निगरानी में हुए इस चयन में 15 उम्मीदवार मैदान में थे। उन्होंने बताया कि कुल 1004 वोटों में से 975 वोटरों ने अपनी वोट डाली और इनमें से 23 वोट रद्द हुए। चुनाव में अकाली दल के गुरप्रीत ¨सह सबसे •ा्यादा 114, सुखपाल ¨सह 93, करमप्रीत ¨सह 68 और दर्शन ¨सह 55, सीपीआई के मलकीत कौर 104, राजदीप कौर 95, मलकीत ¨सह 58 और बलविन्दर ¨सह 51, कांग्रेस के भूषण कुमार 69 और बिक्कर ¨सह 56 वोट मिले हैं।

एससी सीट के लिए एक ही उम्मीदवार होने के चलते मंदिर ¨सह विजेता रहे। जबकि अकाली दल की जसवीर कौर और हरदेव कौर, आम आदमी पार्टी के जगदेव ¨सह और सीपीआई के राजविन्दर ¨सह चुनाव हार गए। सभा के अध्यक्ष पद के लिए सीपीआई और अकाली दल की तरफ से कांग्रेसी उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का •ाोर लगाया जा रहा है। इस मौके अवतार ¨सह, हरबंस ¨सह, गुरजंट ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी