मंहगाई के विरोध में आम आदम पार्टी ने एडीसी को दिया ज्ञापन

देश में इस समय महंगाई व बेरोजगारी चर्म सीमा पर है। रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग आने वाली चीजों के भाव आसमान को छू रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 05:54 PM (IST)
मंहगाई के विरोध में आम आदम पार्टी ने एडीसी को दिया ज्ञापन
मंहगाई के विरोध में आम आदम पार्टी ने एडीसी को दिया ज्ञापन

जासं, मानसा : देश में इस समय महंगाई व बेरोजगारी चर्म सीमा पर है। रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग आने वाली चीजों के भाव आसमान को छू रहे है। उक्त शब्द आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान जसपाल सिंह दातेवास ने महंगाई के खिलाफ ज्ञापन पत्र एडीसी राजदीप सिंह बराड़ को सौंपते हुए कहे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश इस समय भारी आíथक मंदी का सामना कर रहा है। बड़े स्तर पर नौकरियां समाप्त हो रही हैं। लोगों को अपनी, रोजमर्रा की जीवन की जरुरतें पूरी करने में भारी दिक्कतें आ रही है। पेट्रोल और डीजल महंगे है। मांग पत्र देने से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं व सदस्यों ने एकत्र होकर मानसा में पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष जताया था। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी आम लोगों के साथ कभी भी धक्का सहन नहीं करेगी। यदि सरकार ने अभी भी इस बात की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी तीखा संघर्ष करेगी। इस मौके पर हरजीत सिंह दन्दीवाल जिला प्रधान यूथ विग, परमिंदर कौर जिला प्रधान स्त्री विग, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह महासचिव यूथ विग पंजाब, रणजीत सिंह सह हलका प्रधान मानसा, काकु बरेटा महासचिव यूथ विग पंजाब, अमृत धीमान, चरनजीत सिंह, वीना अग्रवाल, मलकीत कौर, रेशम रल्ला, संदीप जोगा, जगसीर हीरेवाला, नशपिंदर और रमन जवाहरके उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी