दिव्यांगों के हिमायती उम्मीदवार का करेंगे समर्थन

संस, मानसा फिजिकल हैंडीकेप्ड एसोसिएशन के प्रातीय ज्वाइंट सचिव अविनाश शर्मा ने कहा कि हम उस उम्म

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)
दिव्यांगों के हिमायती उम्मीदवार का करेंगे समर्थन

संस, मानसा

फिजिकल हैंडीकेप्ड एसोसिएशन के प्रातीय ज्वाइंट सचिव अविनाश शर्मा ने कहा कि हम उस उम्मीदवार की हिमायत करेंगे जो दिव्यांगो का हिमायती होगा। संगठन के आह्वान पर 24 मई से डीसी दफ्तर के समक्ष मोर्चा लगाकर संघर्ष जारी है, मगर राज्य सरकार द्वारा उनकी मानी गई पांच मांगों को लागू करने का भरोसा देने बाद भी अपने वादे से मुकर गई है, जिस कारण दिव्यांगो में पंजाब सरकार के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में 3 प्रतिशत आरक्षित कोटे के खाली पड़े बैकलाग को भरने और मंहगाई मुताबिक पेंशन की राशि 3 हजार रुपए प्रति महीना करने जैसी मुख्य मांगें हैं।

बुधवार को हलका मानसा के अकाली उम्मीदवार जगदीप सिंह नकई ने दिव्यांगो के धरने में शिरकत की व कहा कि दिव्यांगो की मांगे लागू करवाने के बारे में हाईकमान से बात करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संदीप सिंह पटियाला, रमन कुमार पटियाला, दलजीत राय संगरूर, जग्गा सिंह संगरूर, बलौर सिंह बठिंडा, मघ्घर सिंह भीमड़ा, जिला प्रधान गमदूर सिंह, उपप्रधान भीम सिंह, सीनियर सचिव गुरसेवक सिंह बहणीवाल, समरजीत सिंह बरनाला, सुखदीप कौर बंगड़, गुरपाल सिंह, दर्शन सिंह, वीर सिंह बोड़ावाल, च्योति शमा, जिन्दरपाल कौर, गुरदीप सिंह कोटली, हजारी लाल बोहा व कुलदीप सिंह मानसा शामिल थे।

धरने पर बैठे मघर सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ा

धरने पर बैठक दिव्यांग नेता मघर सिंह भीमड़ा की हालत बिगड़ गई, इस बारे डीसी मानसा से मिले दिव्यांग नेता मिले। उपायुक्त ने अपनी गाड़ी भेजकर मघर सिंह को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। इस बारे में इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि अब उसकी हालत में सुधार है।

chat bot
आपका साथी