जमीन के जाली कागजात तैयार कर बैंक से डेढ़ करोड़ का लोन

संस, मानसा सरदूलगढ़ पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारी की शिकायत पर जमीन के जाली कागजात तैयार कर

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 01:01 AM (IST)
जमीन के जाली कागजात तैयार कर बैंक से डेढ़ करोड़ का लोन

संस, मानसा

सरदूलगढ़ पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारी की शिकायत पर जमीन के जाली कागजात तैयार कर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का लोन लेने वाले 4 व्यक्तियों के अलावा बैंक के आरएम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी खोज के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

सुरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बिरडाना (फतेहबाद) ने एचडीएफसी बैंक सरदूलगढ़ में से जमीन के फर्जी कागज तैयार कर अपनी मलकीयत दिखा कर बैंक के आरएम चंदन मदान से 45 लाख रुपए का लोन 7 जुलाई 2014 को लिया। इसी ही तरह पुष्पिंदर सिंह और हरपाल सिंह पुत्तरान जगतार सिंह निवासी हासपुर (फतेहबाद) ने भी अपने नाम जमीन के जाली कागज तैयार कर उक्त

बैंक से 25 मई 2014 को आरएम चंदन मदान से 60 लाख रुपए का लोन पास करवाया गया।

एक अन्य मामले में इसी तरह राजविंदर कौर पत्‍‌नी हरपाल सिंह निवासी हासपुर (फतेहबाद) ने भी आरएम चंदन मदान से फर्जी कागजों में जमीन पर अपनी मलकीयत दिखा कर 27 अगस्त 2014 को 49 लाख 20 हजार रुपए का लोन हासिल किया। उक्त मामलों में जब बैंक को काफी समय तक रिकवरी न हुई तो इन मामलों की जाच करते हुए ब्राच मैनेजर एचडीएफसी बैंक लुधियाना प्रशात महेश्वरी ने जिला पुलिस मुखी मानसा के पास शिकायत की, जिसकी जांच करवाए जाने के बाद जारी हुक्मों पर थाना सरदूलगढ़ की पुलिस ने उक्त सुरजीत सिंह, पुशपिन्दर सिंह, हरपाल सिंह और राजविंदर कौर के अलावा आरएम चंदन मदान को उक्त तीनों मामलों में नामजद करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी खोज के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी