लड़कियों को हुनरमंद बनाने की शुरुआत

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 06:40 PM (IST)
लड़कियों को हुनरमंद बनाने की शुरुआत

संवाद सहयोगी, मानसा

लड़कियों की रोजाना जिंदगी में विभिन्न कार्यो के लिए दक्ष बनाने के उद्देश्य से कॉल-सी इंस्टीट्यूट ने वीर नगर मे आर्ट कक्षाओ की शुरुआत की है। इस मौके संस्था के डायरेक्टर पुनीत कौर बताया कि लड़कियों को पाच कोर्सा की सिखलाई दी जाएगी। इनमें कुकिंग, सिलाई, कढ़ाई, पेटिंग व ब्यूटी पार्लर के कोर्स शामिल हैं।

कुकिंग की ट्रेनिंग लेने वाली लड़कियों को विभिन्न प्रदेशों मे बनने वाले 40 पकवानों की ट्रेनिंग दी जाएगी। पार्लर के कोर्स में सेहत की संभाल के प्रति जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज कुकिंग की ट्रेनिंग लेने वाली लड़कियों को मिठाइयां बनाने, पार्लर में बालों की संभाल तथा पेटिंग में कढ़ाई के कट वर्क की जानकारी दी गई। आर्ट कक्षाओं की माहिर शिल्पी शैंपी ने कहा कि हर लड़की दाखिले लेने से पहले दो दिन की डेमो कक्षा लगा सकती है।

chat bot
आपका साथी