World Rabies Day 2022: बच्चों को डाग बाइट कर लें तो पैनिक न करें पैरेंट्स, डाक्टर के बताएं ये टिप्स अपनाएं

कुत्ते की कोई भी नस्ल काट सकती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अगर आपके बच्चों को कुत्ता काट ले तो ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाने चाहिए। माता-पिता के लिए कुत्ते के काटने और अन्य चोटों के जोखिम के बारे में जागरूक होना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

By DeepikaEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 11:05 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 11:05 AM (IST)
World Rabies Day 2022: बच्चों को डाग बाइट कर लें तो पैनिक न करें पैरेंट्स, डाक्टर के बताएं ये टिप्स अपनाएं
बच्चे को कुत्ते ने काट लिया तो माता-पिता को उठाने चाहिए ये कदम। (सांकेतिक)

दीपिका, लुधियाना। World Rabies Day 2022: वर्ल्‍ड रेबीज डे हर साल 28 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद वायरल बीमारी के प्रभाव और इसे रोकने के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाना है। बच्चे हो या युवा सभी को कुत्तों के साथ खेलना बेहद पसंद होता है। कुत्तों को सबसे वफादार जानवरों की श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन कई बार कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं और आपके बच्चों को काट लेते हैं।

कुत्ते की कोई भी नस्ल काट सकती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अगर आपके बच्चों को कुत्ता काट ले तो ऐसी स्थिति में क्या कदम उठाने चाहिए। माता-पिता के लिए कुत्ते के काटने और अन्य चोटों के जोखिम के बारे में जागरूक होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही अपने बच्चों को सुरक्षा दिशा-निर्देश भी सिखाएं। आइए जानते हैं कि क्या कहना जग्गी हेल्थ केयर (सेंट्रल टाउन) के डाक्टर दिनेश जग्गी का।

बच्चे को कुत्ते ने काट लिया तो क्या करना चाहिए?

- अभिभावकों को घबराने की जगह इस समय धैर्य से काम लेना चाहिए। बच्चों को डांटने से परहेज करें।

- माता-पिता को अपने बच्चे के घाव को गर्म पानी और साबुन से अच्छी तरह साफ करना चाहिए।

- साफ कपड़े की मदद से रक्तस्राव को कम करने की कोशिश करें।

- जख्म को एंटीबायोटिक मलहम और पट्टी से ढककर रखना चाहिए।

- अधिक गंभीर घावों और चोटों के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।

-जोखिम से बचने के लिए 8 घंटे के भीतर रेबीज का इंजेक्शन लगवाना चाहिए।

यह सावधानियां भी हैं जरूरीः-

- हमेशा सलाह लेकर ही कुत्तों को घर में रखे।

- कुत्तों को कभी भी कसें नहीं, न ही उनपर चढ़ने का प्रयास करें। 

- कुत्तों की पूंछ या कान न खींचे, इससे उनमें चिड़चिड़ापन बढ़ने की संभावना है।

- खाने, सोने के समय कुत्तों को कभी परेशान न करें।

- कुत्ते से कोई खिलौना या हड्डी कभी न छीने। 

- अपनी उंगलियों से कुत्ते को कभी कुछ न खिलाएं।

- कुत्ते को कभी भी ज्यादा भीड़ या कोने में न रखें। 

यह भी पढ़ेंः- Bhagat Singh Birth Anniversary: पंजाब के फरीदकोट में मैराथन का आयोजन, बलिदानी भगत सिंह की तस्वीर को दिया 'गार्ड आफ आर्नर'

chat bot
आपका साथी