भारत-पाक के हाई वोल्टेज मैच के चीयरअप को लुधियानवी तैयार

व‌र्ल्ड कप-2019 का फीवर जहां हर तरफ सिर चढ़कर बोल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:28 AM (IST)
भारत-पाक के हाई वोल्टेज मैच के चीयरअप को लुधियानवी तैयार
भारत-पाक के हाई वोल्टेज मैच के चीयरअप को लुधियानवी तैयार

जासं, लुधियाना : व‌र्ल्ड कप-2019 का फीवर जहां हर तरफ सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें जिस घड़ी का सभी को इंतजार है, वह है भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला 16 जून दिन रविवार को होने जा रहा है। इस मैच को चीयरअप करने के लिए लुधियानवी पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि व‌र्ल्ड कप को देखते हुए शहर में जगह-जगह स्पेशल स्क्रीनिग, मेन्यू चल रहे हैं। खासकर सतलुज क्लब, लोधी क्लब ने अपने सदस्यों के लिए विशाल स्क्रीन का इंतजाम किया है, जहां लोग क्रिकेट का मजा अलग तरीके से उठा सकेंगे। वहीं भारत-पाक मैच मुकाबले के एक दिन पहले केक तैयार कर दिया गया है जिसे केवल डमी के लिए ही रखा गया है। दूसरी तरफ शहर के होटल्स में इस दिन स्क्रीनिग के साथ-साथ डिस्काउंड ऑफर्स की भी घोषणा की गई है। डिजिटल केक पर प्रिट की भारतीय टीम की फोटो

माडल टाउन के बेक फ्रेश बेकरी में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए शुक्रवार ही केक तैयार कर दिया गया है। एक केक चॉकलेट डिजिटल प्रिटिग में है जिस पर भारतीय टीम की फोटो लगाई गई है। दूसरा केक पाइनएप्पल फ्लेवर में गम पेस्ट से तैयार किया गया है। इस पर भारतीय टीम का लोगो भी लगाया गया है। हालांकि यह दोनों केवल डमी ही तैयार किए गए हैं। बेकरी प्रमुख वाणी ने कहा भारतीय टीम को चीयरअप करने के लिए यह डमी केक तैयार किया गया है जो बेकरी में ही डिस्पले होगा। मैच के दिन यानी रविवार डिमांड के अनुसार स्पेशल केक तैयार किए जाएंगे। होटल में कस्टमर्स के लिए डिस्काउंट ऑफर

होटल रैडीसन ब्लू के गीगाबाइट फूड कोर्ट में मैच के लिए स्पेशल स्क्रीनिग तो है ही पर इस दिन जहां मैच देखने आने वाले लोगों को सिलेक्टिव आउटलेट्स में दस फीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा। होटल हयात रिजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार फॉदर्स डे भी है और भारत-पाकिस्तान मैच भी। इसी को ध्यान में रखते हुए फॉदर्स डे पर फॉदर्स को ब्रंच पर पचास फीसद छूट दी जाएगी। दूसरा बच्चों और पिता के लिए स्पेश्ल एक्टिविटिज रखी जाएंगी जो क्रिकेट से संबंधित होगी।

chat bot
आपका साथी