Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में फिर लौटी ठंड, बारिश होने से लुढ़का पारा

Weather Forecast Ludhiana सुबह पारा भी छह डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश की भी संभावना ज्यादा दिख रही है। इससे पहले मंगलवार काे दिनभर धूप खिलने से लाेगाें ने राहत की सांस ली थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 09:09 PM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में फिर लौटी ठंड, बारिश होने से लुढ़का पारा
लुधियाना में बारिश की संभावना। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। Weather Forecast Ludhiana: महानगर में बुधवार काे मौसम का मिजाज बदला हुआा नजर आया। बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली। ठंड लौटने से लोग घरों में दुबके नजर आए और जरूरी काम निपटाने ही बाहर निकले। बुधवार सुबह लोगों की आंख खुली तो बादलों ने शहर को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ था। आसमान में काले बादलो को वजह से ठंड भी एकाएक बढ़ गई। बादलों का मिजाज ऐसा है, जैसे कभी भी बरस सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Weather Alert Today: दिल्ली-यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में आज से तीन दिनों तक हो सकती है बारिश

सुबह पारा भी छह डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश की भी संभावना ज्यादा दिख रही है। इससे पहले मंगलवार काे दिनभर धूप खिलने से लाेगाें ने राहत की सांस ली थी। हालांकि पिछले कुछ दिनाें से पड़ रही ठंड से धूप ने निजात दिला दी थी, लेकिन अब फिर फिर से बारिश के आसार है।

यह भी पढ़ें-Farmers Protest: पंजाब के दो और किसानों की दिल्ली आंदाेलन के दौरान हार्ट अटैक से मौत

तेज हवाएं चलने के आसार

माैसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बादल चार दिनों तक रहेंगे।  इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। ऐसे में जहां दिन में ठंड बढ़ेगी, वहीं रात का पारा अधिक होगा। अभी भी दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक चल रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी