सरकारी लॉटरी की आड़ में दड़ा-सट्टा लगा रहे तीन लोग नकदी समेत गिरफ्तार Ludhiana News

पुलिस की सीआईए-2 टीम ने गुरु गोबिंद सिंह नगर की गली नंबर 1 में दड़ा सट्टा लगा रहे व्यक्ति को 3 हजार रुपये के साथ काबू किया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 01:18 PM (IST)
सरकारी लॉटरी की आड़ में दड़ा-सट्टा लगा रहे तीन लोग नकदी समेत गिरफ्तार  Ludhiana News
सरकारी लॉटरी की आड़ में दड़ा-सट्टा लगा रहे तीन लोग नकदी समेत गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना [राजन कैंथ]। शहर के विभिन्न इलाकों में सरकारी लॉटरी की आढ़ में दड़ा-सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5100 रुपये की नकदी बरामद की गई। आरोपितों पर केस दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुट गई है।

पुलिस की सीआईए-2 टीम ने गुरु गोबिंद सिंह नगर की गली नंबर 1 में दड़ा सट्टा लगा रहे व्यक्ति को 3 हजार रुपये के साथ काबू किया। उसके खिलाफ थाना डाबा पुलिस में केस दर्ज किया गया। आरोपित की पहचान जमालपुर के बचितर नगर निवासी सागर कुमार के रूप में हुई। थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने भगवान चौक इलाके में सट्टा लगा रहे व्यक्ति को एक हजार रुपये के साथ काबू किया। उसकी पहचान जनता नगर निवासी प्रभजोत सिंह के रूप में हुई। पुलिस की सीआईए-2 टीम ने ही वाहेगुरु रोड के ऑटाे स्टैंड के पास दड़ा सट्टा लगा रहे डाबा कबीर नगर निवासी मुुनीश कुमार को 1100 रुपये के साथ काबू किया। उसके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 6 में केस दर्ज किया गया।  

शराब की 18 पेटियों समेत दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने शराब तस्करी करते दो लोगों को गिरफ़्तार किया। जबकि एक तस्कर फरार हो गया। उनके कब्जे से 18 पेटी 9 बोतल शराब बरामद की गई। सभी आरोपितों पर केस दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुट गई है। थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एकजोत नगर निवासी अजय कुमार के घर में रेड करके उसे 12 पेटी शराब के साथ काबू किया। आरोपित घर से ही शराब तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। थाना साहनेवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोहारा की काका कॉलोनी स्थित मकान में रेड करके 6 पेटी शराब बरामद की। मौके पर एसएएस नगर निवासी कुलदीप सिंह फरार होने में सफल हाे गया। आरोपित वहां किराए का मकान लेकर शराब तस्करी का काम करता था। थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने ओवरलॉक रोड पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 9 बोतल शराब के साथ काबू किया। उसकी पहचान भामियां रोड के राम नगर निवासी अजय कुमार के रूप में हुई।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी