Ludhiana Covid Cases Update: जिले में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, एक्टिव केस घटकर 15 तक पहुंचे

Ludhiana Covid Cases Update जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 87655 तक पहुंच गया है। जिसमें से 85530 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.58 फीसद तक पहुंच गई हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:17 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: जिले में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, एक्टिव केस घटकर 15 तक पहुंचे
जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 87655 तक पहुंच गया है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले। तीनों मरीज शहर के रहने वाले रहे। राहत की बात रही कि काेरोना से कोई मौत नहीं हुई। दूसरी तरफ जिले में एक्टिव केस अब घटकर 15 रह गए हैं। जिसमें से 10 एक्टिव केस होम आइसोलेशन, 4 केस प्राइवेट अस्पताल और एक एक्टिव केस गवर्नमेंट अस्पताल में है।

जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 87655 तक पहुंच गया है। जिसमें से 85530 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.58 फीसद तक पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी तरफ जिले के रहने वाले 2110 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। शहर में काेराेना के मामले कम हाेने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि डेंगू के केस लगातार बढ़ने से परेशानी अब भी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-Suicide In Ludhiana: पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने की खुदकुशी, 3 साल पहले हुई थी शादी

यह भी पढ़ें-डेंगू के 10 नए मरीज मिले

शुक्रवार को जिले में डेंगू के 10 नए मरीज मिले। जिसके बाद जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1770 तक पहुंच गया है जबकि डेंगू संदिग्ध मरीजों की संख्या 4525 है। सेहत विभाग के अनुसार डेंगू के सबसे अधिक मरीज लुधियाना के सिटी एरिया में मिले हैं। जहां करीब 1308 मरीज मिल चुके हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 306 मरीजों की पुष्टि हुई है। शहर में 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे केसाें ने जिला प्रशासन और सेहत विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में काेराेना के भी पहले सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। हालांकि अब यह घट गए हैं।

यह भी पढ़ें-CIBIL Score कम होने पर महंगी ब्याज दरों पर मिल रहा लोन, लुधियाना की इंडस्ट्री ने PM माेदी काे लिखा पत्र

chat bot
आपका साथी