देर रात सड़क पर शराब पीने वाले 25 काबू, 11 गाड़ियां जब्त

शहर की सड़कों पर देर रात कार में या बाहर पीने और हुल्लड़बाजी करने वालों पर पुलिस ने बुधवार रात को कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 25 लोगों को काबू किया और 11 वाहनों को जब्त कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 01:31 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 01:31 AM (IST)
देर रात सड़क पर शराब पीने वाले 25 काबू, 11 गाड़ियां जब्त
देर रात सड़क पर शराब पीने वाले 25 काबू, 11 गाड़ियां जब्त

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शहर की सड़कों पर देर रात कार में या बाहर पीने और हुल्लड़बाजी करने वालों पर पुलिस ने बुधवार रात को कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 25 लोगों को काबू किया और 11 वाहनों को जब्त कर लिया। चार लोगों के चालान भी किए गए हैं। एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि रात को सड़क पर शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी। पकड़े गए सभी लोगों के मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लाइन लगी रही। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद देर रात पुलिस चारों जोन की अलग-अलग टीमें बनाई गई। माडल टाउन, दुगरी, बीआरएस नगर, फिरोजपुर रोड, हैबोवाल, जालंधर बाईपास, बस्ती जोधेवाल, समराला चौक, चंडीगढ़ रोड, नेशनल हाइवे, शिमला पुरी, गिल रोड और पुराना जीटी रोड इलाकों में पुलिस ने रात को कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी