Jagran Impact : डीसी ऑफिस के रैंप को चौड़ा करने का काम शुरू, सुरक्षा कर्मी करेंगे दिव्यांगों की मदद

मिनी सचिवालय परिसर में दिव्यांगों बुजुर्गों व बीमार लोगों के लिए व्हीलचेयर को लेकर आ रही समस्याओं का मुद्दा दैनिक जागरण ने 12 फरवरी को प्रमुखता से उठाया था।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 12:33 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 09:23 AM (IST)
Jagran Impact : डीसी ऑफिस के रैंप को चौड़ा करने का काम शुरू, सुरक्षा कर्मी करेंगे दिव्यांगों की मदद
Jagran Impact : डीसी ऑफिस के रैंप को चौड़ा करने का काम शुरू, सुरक्षा कर्मी करेंगे दिव्यांगों की मदद

लुधियाना [राजेश शर्मा]। जिला मुख्यालय मिनी सचिवालय परिसर में दिव्यांगों, बुजुर्गों व बीमार लोगों के लिए व्हीलचेयर को लेकर आ रही समस्याओं का मुद्दा दैनिक जागरण ने 12 फरवरी को प्रमुखता से उठाया था। चलती रहे जिंदगी अभियान के तहत बताया था कि कहां-कहां व्हीलचेयर की समस्या है और कहां पर दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैंप मापदंड के अनुसार नहीं हैं। टीम ने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल कार्यालय, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कार्यालय व पुलिस कमिश्नरेट सहित दर्जन भर के करीब कार्यालयों के सूरत ए हालात पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। वीरवार को ही इस पर कार्य भी आरंभ कर दिया।   

मिनी सचिवालय परिसर में डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल, एसडीएम पूर्वी, रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय जैसे प्रमुख कार्यालयों को जाने वाले रैंप को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है। वीरवार को पुराने रैंप को तोड़ दिए गए। अब इसे और चौड़ा करके फिर से बनाया जाएगा, ताकि दिव्यांग बिना किसी रुकावट के इन कार्यालयों तक पहुंच सकें।

सुरक्षा कर्मियों को निर्देश, दिव्यांगों की व्हीलचेयर पर करें मदद

मिनी सचिवालय परिसर के मुख्य कार्यालयों तक पहुंचने के लिए तीन व्हीलचेयर रखी गई है। 12 फरवरी को दैनिक जागरण ने रिपोर्ट में बताया था कि व्हीलचेयर तो है लेकिन इसकी जानकारी कहीं भी नहीं दी गई। वहीं समस्या उस दिव्यांग के लिए भी है जो अकेले ही मिनी सचिवालय परिसर में पहुंच जाते हैं। इन समस्याओं पर कार्रवाई करते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल इकबाल ङ्क्षसह संधू ने एंट्री गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि ऐसे हालात में दिव्यांग को संबंधित कार्यालय तक पहुंचाने व वापस उसके वाहन तक पहुंचाने में सहयोग करें। वहीं व्हीलचेयर कहां रखी है इसकी सूचना देने के लिए बाहर फ्लैक्स लगाने व सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी एडीसी ने जारी किए हैं।

बोर्ड लगाने के आदेश जारी किए हैं : एडीसी 

तीन व्हीलचेयर दिव्यांगों, बुजुर्गों व बीमार लोगों के लिए मुख्य द्वार के पास रखवाई गई है। साथ ही सूचना के लिए बाहर बार्ड लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। फ्लैक्स व बोर्ड के जरिए लोगों को इस बारे में सूचित किया जाएगा। वहीं गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी दिव्यांग, बीमार या बुजुर्ग को जरूरत हो तो वह उनकी मदद करें।

इकबाल सिंह संधू, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, जनरल

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी