तीन दिन से दुकान का बालकनी दे रही है टै्रफिक को सिग्नल

गिल रोड नगर निगम ऑफिस के सामने पाहवा कट पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का हाल देखिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 02:49 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 03:12 AM (IST)
तीन दिन से दुकान का बालकनी दे रही है टै्रफिक को सिग्नल
तीन दिन से दुकान का बालकनी दे रही है टै्रफिक को सिग्नल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गिल रोड नगर निगम ऑफिस के सामने पाहवा कट पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का हाल देखिए। शुक्रवार आई तेज आंधी की वजह से ट्रैफिक लाइट का खंबा गिर गया। उसके गिरने की शिकायत ट्रैफिक कर्मियों को दी गई। जिस पर पुलिस ने ट्रैफिक लाइट की रिपेयर के लिए कर्मचारियों को भेज दिया। मगर उस समय तो हद ही हो गई जब रिपेयरिग करने वालों ने ट्रैफिक लाइट को वहां स्थित गोल्डन क्लॉथ हाउस नाम की एक दुकान के ऊपर ही टांग दिया। जबकि टूटे हुए खंबे को सड़क के किनारे रख दिया।

अगली सुबह वहां पहुंचे लेबर कॉलोनी निवासी दुकानदार बलविदर कुमार ने देखा कि उसकी दुकान के बोर्ड पर ट्रैफिक सिग्नल टंगा हुआ है। चौक में तैनात पुलिस कर्मी से जब दुकानदार ने उसे वहां टांगने का कारण पूछा तो उसने जवाब दिया कि सोमवार तक सब ठीक हो जाएगा। ट्रैफिक सिग्नल का नया खंबा भी लगा दिया जाएगा। मगर दुकानदार अब तक सिग्नल उतारने का इंतजार कर रहा है। क्योंकि किसी भी वक्त बड़ी घटना हो सकती है। ट्रैफिक सिग्नल जहां लगाया गया है, उसकी दीवार भी खस्ताहाल है। किसी भी वक्त कोई भी घटना हो सकती है, क्योंकि दुकान कपड़े की है। अकसर ग्राहक आते जाते हैं। सोमवार मार्केट के दुकानदारों ने मिल कर प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तरफ ध्यान दिया जाए। यह न हो कि भविष्य में कोई बड़ी घटना हो जाए। क्योंकि ट्रैफिक सिग्नल की तारें सड़क पर खुली पड़ी हैं। अगर बारिश हो गई तो सभी में करंट आने का खतरा है जिससे कोई अनहोनी भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी