सलेम टाबरी में किशोरी से निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में मौत Ludhiana news

थाना सलेम टाबरी के इलाके में किशोरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सलेम टाबरी निवासी प्रीति (14) के रूप में हुई है। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 02:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 02:55 PM (IST)
सलेम टाबरी में किशोरी से निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में मौत Ludhiana news
थाना सलेम टाबरी के इलाके में किशोरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। थाना सलेम टाबरी के इलाके में किशोरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सलेम टाबरी निवासी प्रीति (14) के रूप में हुई है। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

एसएचओ गोपाल कृष्ण ने बताया कि प्रीति का पिता मूलचंद अंगूरों के बाग में माली का काम करता है। रविवार शाम के समय वहां अंगूरों के बाग में छिड़कने वाली दवाई को किशोरी ने गलती से पी लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-भुच्चो खुर्द में पिस्तौल के साथ लुधियाना का युवक काबू

सीआइए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह भाटी की टीम ने भुच्चो खुर्द से रिवाल्वर और कारतूस समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया। एसएसपी विर्क ने बताया कि एएसआइ मुकंद सिंह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान लुधियाना के राजविंदर सिंह व मोगा के निशान सिंह से अवैध रिवाल्वर और .32 बोर के 15 कारतूस के अलावा मोटरसाइकिल बरामद की। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी