युवा सुपर किंग ने जीता आरजेपीएल किक्रेट लीग टूर्नामेंट, नाकौड़ा को 39 रनों से हराया

आरजेपीएल किक्रेट लीग टूर्नामेंट का खिताब युवा सुपर किंग ने जीत लिया।

By Edited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 03:33 PM (IST)
युवा सुपर किंग ने जीता आरजेपीएल किक्रेट लीग टूर्नामेंट, नाकौड़ा को 39 रनों से हराया
युवा सुपर किंग ने जीता आरजेपीएल किक्रेट लीग टूर्नामेंट, नाकौड़ा को 39 रनों से हराया
संस, लुधियाना। आरजेपीएल किक्रेट लीग टूर्नामेंट का खिताब युवा सुपर किंग ने जीत लिया। फाइनल में युवा सुपर किंग ने नाकौड़ा को 39 रनों से हराया। आरजेपीएल किक्रेट लीग टूर्नामेंट सतीश चंद्र धवन कॉलेज में रविवार को संपन्न हो गया। ऑल इंडिया जैन कांफ्रेंस द्वारा कराई गई आठ दिवसीय किक्रेट लीग में सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल युवा सुपर ने रेड हिल के बीच खेला गया।

युवा सुपर ने 12 ओवर में छह विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में रेड टीम 11 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरे सेमीफाइनल में नाकौड़ा ने वीएस सुपर किंग को 63 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाकौड़ा ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 167 रन बनाए। सुपर किंग 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। इस तरह फाइनल मुकाबला युवा सुपर इलवेन व नाकौड़ा सनराइज के बीच खेला गया। 15-15 ओवर के मुकाबले में युवा सुपर इलेवन ने 15 ओवर में छह विकेट खोकर 181 रन बनाए। गौरव ने 31 गेंदों पर 54 रन बनाए। नाकौड़ा टीम 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। इस तरह युवा सुपर ने नाकौड़ा को 39 रनों से मात दी।

इस अवसर पर मुख्य मेहमान केसी गुप्ता, सुलोचना गुप्ता, जितेंद्र रेश्म, राकेश जैन लक्की आदि ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। अभिनेत्री मेंडी तक्खर और अभिनेता व गायक युवराज हंस ने बांधा ऑल इंडिया जैन कांफ्रेंस द्वारा करवाई गई आरजेपीएल किक्रेट लीग के फाइनल मुकाबले में खेल के साथ मनोरंजन का तड़का भी देखने को मिला। एक तरफ खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए प्रशंसक चेयर अप कर रहे थे। दूसरी तरफ कलाकार युवराज हंस व मेंडी तक्खर ने टीमों के साथ मुलाकात की और पंजाबी गीतों से समां बांधा।
chat bot
आपका साथी