लोस चुनाव के पैराशूट उम्मीदवार होंगे सन्नी या अक्षय!

शिअद में बॉलीवुड स्टार सन्नी दियोल और अक्षय कुमार को भी चुनाव में उतारने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 10:59 AM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 04:19 PM (IST)
लोस चुनाव के पैराशूट उम्मीदवार होंगे सन्नी या अक्षय!
लोस चुनाव के पैराशूट उम्मीदवार होंगे सन्नी या अक्षय!

अर्शदीप समर, लुधियाना : अकाली दल साफ छवि के उम्मीदवार को लोस चुनाव में उतारने को लेकर विचार कर रही है। शिअद में बॉलीवुड स्टार सन्नी दियोल और अक्षय कुमार को भी चुनाव में उतारने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसके अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान मंजीत सिंह जीके का नाम पहले नंबर पर चल रहा है क्योंकि शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 1984 दंगों पर काफी समय से काम कर रही है। इसी मुद्दे को आधार बना कर शिअद एक बार फिर उम्मीदवार उतारने की तैयारी करने में जुटी है।

एक तरफ कांग्रेस के उम्मीदवार सांसद रवनीत सिंह बिंट्टू लगातार जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं, लोक इंसाफ पार्टी के संयोजक एवं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस नशा व अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए प्रचार करने में जुटे हैं। इन दोनों उम्मीदवारों के सामने शिरोमणि अकाली दल भी मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी करने में जुट गया है। हालांकि जिले के कई सीनियर नेताओं ने पहले ही लोस चुनाव को लेकर किनारा कर लिया है। जिसको देखते हुए पार्टी भी पैराशूट के जरिए जिले के बाहर से उम्मीदवार लाने को लेकर विचार कर रही है। 84 दंगों पर फूलका ने कर दिया था हैरान

पिछले लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एचएस फूलका 1984 दंगों के मुद्दे को आधार बना कर चुनाव में उतरे थे। पहली बार चुनाव लड़ रहे फूलका ने एक बार सभी उम्मीदवारों के पसीने छूटा दिए थे और दो लाख 80 हजार के करीब वोट लेकर दूसरे स्थान पर आए थे। इसको देखते हुए अकाली दल भी इस बार इसी मुद्दे को लेकर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि 1984 दंगों के बाद अधिकतर लोग लुधियाना में आकर रहने लगे थे। इसके अलावा यह भी माना जा रह है कि इस बार लोस चुनाव में फूलका नहीं उतर रहे। विकास के मुद्दे पर बिंट्टू-बैंस को घेरने की तैयारी

सांसद रवनीत सिंह बिंट्टू और लोक इंसाफ पार्टी के संयोजक एवं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस लोस चुनाव को लेकर लगातार तैयारी करने में जुटे हुए हैं। जहां बिंट्टू लोगों में जाकर खुद की उपलब्धियां गिना रहे हैं। वहीं, बैंस ने नशे के मुद्दे को आधार बनाया हुआ है। हालांकि नशे के मुद्दे को लेकर शिअद ने किनारा किया हुआ है। लेकिन लोस चुनाव में 1984 दंगों के मुद्दों के अलावा शिअद विकास के मुद्दे को भी आधार बनाने में तैयार कर रहा है। जिसमें कांग्रेस की दो साल की गलत नीतियों को आगे लाया जाएगा। जमीनी स्तर पर चल रहा पार्टी का सर्वे

सीनियर नेताओं का कहना है कि लोस चुनाव में उम्मीदवार उतारने को लेकर लगातार जमीनी स्तर पर शिअद का सर्वे चल रहा है। जिसमें हरेक नेता को लेकर चर्चा की जा रही है। ताकि चुनाव में शिअद की तरफ से मजबूत उम्मीदवार उतारा जा सके और दोनों विरोधी दल के उम्मीदवारों को टक्कर दी जा सके।

chat bot
आपका साथी