रिश्वत मांगने वाले निगम इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग

रेहड़ी-फड़ी वालों ने आरोप लगाया है कि रिश्वत नहीं देने पर उन्हें दो दिन से मार्केट नहीं लगाने दी गई। इससे उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 06:30 AM (IST)
रिश्वत मांगने वाले निगम इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग
रिश्वत मांगने वाले निगम इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, लुधियाना : रेहड़ी-फड़ी वालों ने आरोप लगाया है कि रिश्वत नहीं देने पर उन्हें दो दिन से मार्केट नहीं लगाने दी गई। इससे उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है। रेहड़ी फड़ी वालों ने आरोपित नगर निगम के अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डिप्टी मेयर को ज्ञापन सौंपा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन लोगों को रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए व्यवस्था करने की मांग की। गिल पुल के समीप काफी समय से रेहड़ी फड़ी वालों की मार्केट लगती है।

इन लोगों ने आरोप लगाया है कि दो दिन से नगर निगम का इंस्पेक्टर इसलिए ट्रक लेकर वहां सुबह से शाम तक खड़ा रहता है ताकि वे उसके साथ समझौता करें और उसे पहले की तरह दो हजार रुपये दें। उन्होंने कहा कि यह उन्हें बर्दाश्त नहीं है। वहीं रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान बालकृष्ण पप्पी का कहना है कि रेहड़ी-फड़ी वाले नगर निगम की रसीद कटवा रहे हैं। वे यह फीस देने के लिए भी पहले की तरह तैयार हैं लेकिन निगम का इंस्पेक्टर पंजाब सरकार के खजाने में राजस्व जाने की बजाय अपनी जेब भरना चाहता है। पप्पी ने कहा कि निगम के उच्चाधिकारी ऐसे अधिकारी को निगम जोन सी से हटाएं और रेहड़ी फड़ी वालों से निर्धारित फीस लेकर बाजार लगाने दें। उन्होंने कहा कि रेहड़ी फड़ी वालों को इंसाफ नहीं मिला तो 18 दिसंबर को जोन सी के बाहर धरना देते हुए रोष जताया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान बालकृष्ण पप्पी, विजय कुमार, संतोष कुमार,श्रवण कुमार, मो. करीम, मो. नजीर, मो. यासीन, मो. इजराइल, निसार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी