सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शुरू करवाया सीवरेज की सफाई का काम, जालंधर से मंगवाई मशीनरी

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने डाबा इलाके में सुपर सक्शन मशीन के जरिए सीवरेज की सफाई के काम की शुरुआत की।

By Edited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 02:12 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:11 AM (IST)
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शुरू करवाया सीवरेज की सफाई का काम, जालंधर से मंगवाई मशीनरी
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शुरू करवाया सीवरेज की सफाई का काम, जालंधर से मंगवाई मशीनरी

जेएनएन, लुधियाना। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शुक्रवार को डाबा इलाके में सुपर सक्शन मशीन के जरिए सीवरेज की सफाई के काम की शुरुआत की। इस अवसर पर सांसद बिट्टू ने दावा किया कि शहर के तमाम सीवरेज प्राथमिकता के आधार पर ही साफ किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत अगले दो माह में 1850 मीटर लंबी सीवरेज लाइनों को साफ करने पर 33 लाख रुपये का खर्च आएगा।इस प्रोजेक्ट के तहत निगम के वार्ड नंबर 29 से लेकर 32 तक एवं वार्ड नंबर 37 के अलावा वार्ड 33 के कुछ हिस्से का सीवरेज भी साफ किया जाएगा।

जालंधर से मंगवाई मशीनरी से हो रही सफाई

डाबा रोड समेत शहर के कई इलाकों में सीवरेज जाम है। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बदबू के चलते लोगों का जीना दुभर हो गया है। बिट्टू ने कहा कि सीवरेज जाम का मामला उनके ध्यान में लाया गया। अब शहर के तमाम सीवरेज को पहल के आधार पर साफ कर दिया जाएगा। इसके लिए जालंधर से विशेष मशीनरी मंगवाई गई है। इस अवसर पर जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों, जसपाल सिंह, कमलजीत सिंह कड़वल, रेशम सिंह सग्गू, शैरी गरचा समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी