दोराहे रोड पर तेज रफ्तार स्कूटर गड्ढे में अनियंत्रित होकर उछला, गिरने से सात वर्षीय बच्ची घायल

प्रत्यक्षदर्शी रमन कुमार ने बताया कि स्कूटर चलाने वाली व्यक्ति ने शराब पी हुई थी और वह काफी तेज रफ्तार से स्कूटर को चला रहा था जिस कारण यह हादसा हुआ है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 03:53 PM (IST)
दोराहे रोड पर तेज रफ्तार स्कूटर गड्ढे में अनियंत्रित होकर उछला, गिरने से सात वर्षीय बच्ची घायल
दोराहे रोड पर तेज रफ्तार स्कूटर गड्ढे में अनियंत्रित होकर उछला, गिरने से सात वर्षीय बच्ची घायल

लुधियाना, जेएनएन। दोराहे रोड पर तेज रफ्तार स्कूटर सवार हादसाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक सात वर्षीय बच्ची रानी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर शोर-शराबा होने पर वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को संभाला। बच्ची के सिर से काफी खून बह रहा था, लोगों ने कपड़े से बच्ची के सिर को बांधा और एंबुलेंस के लिए फोन किया।

थोड़ी देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों ने रानी व उसके माता-पिता को एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी रमन कुमार ने बताया कि स्कूटर चलाने वाली व्यक्ति ने शराब पी हुई थी और वह काफी तेज रफ्तार से स्कूटर चला रहा था। सड़क पर छोटे गड्ढे में स्कूटर अनियंत्रित होकर उछल गया और सड़क पर गिर गया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी