विधायक बैंस के आश्वासन पर खुल गए सेवा केंद्र

पाच महीने से बकाया वेतन से गुस्साए सेवा केंद्र कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले गए थें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 01:38 PM (IST)
विधायक बैंस के आश्वासन पर खुल गए सेवा केंद्र
विधायक बैंस के आश्वासन पर खुल गए सेवा केंद्र

लुधियाना : पाच महीने से बकाया वेतन से गुस्साए सेवा केंद्र कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे। लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के आश्वासन पर मंगलवार को सभी कर्मचारी काम पर लौट आए। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने इस मुद्दे पर फाइनास सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी से बात की थी। तिवारी ने भी जल्द ही कंाट्रेक्टर कंपनी की बकाया राशि रिलीज करने का आश्वासन दिया ताकि कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके। बैंस ने कहा कि वह इस मसले को हल करवाकर ही छोड़ेंगे। मंगलवार को फाइनास सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी व पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात करने की बात भी विधायक बैंस ने कही। बैंस बोले मेरे हवाले कर दो सारे सेवा केंद्र

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे हैरानी है कि कैसे यह सेवा केंद्र घाटे में जा रहे है। सरकार चाहे तो जिले के सभी सेवा केंद्र उन्हें सौंप दे। वह लोगों को सुविधा तो उपलब्ध करवाएंगे ही वहीं सरकार को रेवेन्यू भी देंगे। बैंस ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के वायदे के साथ काग्रेस सरकार सत्ता में आई थी। अब सेवा केंद्र कर्मचारियों का रोजगार छीनकर सरकार क्या साबित करना चाहती है। पाच महीने से सेवा केंद्र कर्मचारियों को बकाया वेतन नहीं दिया गया। ऐसे में कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान होते हैं। लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने जल्द बकाया वेतन मुहैया करवाने काआश्वासन दिया जिससे मंगलवार को सभी कर्मचारी काम पर लौट आए। फाइनास सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी ने भी मामले का जल्द हल करने के बारे आश्वासन दिया। रिपोर्ट : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी