पंजाब सहित कई राज्याें में लुटेरी दुल्हन ने फैला रखा था नेटवर्क, लाखाें रुपये लेने के बाद कराते थे समझौता

शहर में यह पहला ऐसा मामला है जिसने पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है। अब तक ठगी के शिकार हुए सैकड़ाें लाेग पुलिस के पास गुहार लगा चुके हैं। पुलिस की जांच में कई खुलासे हाेने की उम्मीद है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 10:55 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:42 PM (IST)
पंजाब सहित कई राज्याें में लुटेरी दुल्हन ने फैला रखा था नेटवर्क, लाखाें रुपये लेने के बाद कराते थे समझौता
पटियाला में लुटेरी दुल्हन आजकल खासी चर्चा में है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले में लुटेरी दुल्हन आजकल खासी चर्चा में है। वीरपाल काैर शादी के नाम पर अब तक दर्जनाें लाेगाें काे ठगी का शिकार बना चुकी है। बड़ी बात यह है कि वीरपाल ने पंजाब सहित कई राज्याें में नेटवर्क फैला रखा था, जिसकी किसी काे भनक तक नहीं लग पाई। यह गिरोह लाखाें रुपये लेने के बाद समझौता करता था। इसके लिए वीरपाल कौर ने फर्जी आधार कार्ड, दो अलग नंबर के आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पहचान पत्र भी बना रखे थे ताकि किसी काे काेई शक न हाे। महिला के कारनामाें से पटियाला पुलिस भी हैरान है।

यह भी पढ़ें-Punjab Kisan Andolan: अदाणी लाजिस्टिक्स पार्क व साइलाे प्लांट के बाद अब Walmart का स्टोर बंद, सैकड़ों कर्मियों की नौकरी पर संकट

पुलिस काे शिकायत करने पहुंच रहे ठगी के शिकार लाेग

शहर में यह पहला ऐसा मामला है जिसने पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है। अब तक ठगी के शिकार हुए सैकड़ाें लाेग पुलिस के पास गुहार लगा चुके हैं। पंजाब के मानसा, पटियाला सहित पांच जिलाें में ताे शादी करने के नाम पर कई लाेगाें से लाखाें रुपये की ठगी करने के मामले सामने आ चुके हैं। लाेग हर राेज शिकायत करने के लिए थानाें के चक्कर लगा रहे हैं। लुटेरी दुल्हन का गिराेह इतने शातिराना तरीके से काम करता है कि किसी काे खबर भी न लगे। लुटेरी दुल्हन के एचआइवी पाजिटिव आने के बाद लाेगाें काे अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वह संक्रमित न हाे जाएं। कई लाेग ताे ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिन्हाेंने कर्ज लेकर शादी की थी। वीरपाल काैर ने के झांसे में आकर वह अपना सब कुछ लुटा चुके हैं। अब उन्हें काेई रास्ता नहीं सूझ रहा है।

यह भी पढ़ें-Punjab Roadways Contractual Staff Strike: हड़ताल से पहले ही सर्तक हुए यात्री, भीड़ बेहद कम; प्राइवेट बसों से सफर कर रहे यात्री

chat bot
आपका साथी