PSEB 12th Class Result : लु‍धियाना के स्टूडेंट्स ने फ‍िर दिखाया कमाल, सर्वजोत पूरे पंजाब में टॉपर

दसवीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखाकर अब 12वीं के परिणाम में भी लुधियाना के स्‍टूडेंट्स ने कमाल दिखाया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 12:07 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 08:47 AM (IST)
PSEB 12th Class Result : लु‍धियाना के स्टूडेंट्स ने फ‍िर दिखाया कमाल, सर्वजोत पूरे पंजाब में टॉपर
PSEB 12th Class Result : लु‍धियाना के स्टूडेंट्स ने फ‍िर दिखाया कमाल, सर्वजोत पूरे पंजाब में टॉपर

जेएनएन, लुधियाना। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। दसवीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखाकर अब 12वीं के परिणाम में भी लुधियाना के स्टूडेंट्स ने कमाल दिखाया है। बाहरवीं की परीक्षा में शालीमार मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरु अंगद कॉलोनी लुधियाना के छात्र सर्वजोत सिंह बंसल ने 450 में से 445 अंक पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है। 

वीडियो देखने के लिए यहां करें क्लिक  

आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना की ही लवलीन वर्मा ने पूरे पंजाब में चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं इसी स्कूल की मुस्कान ने 450 में से 443 अंक हासिल कर मे‍रिट में जगह बनाई है।

आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लवलीन वर्मा ने 450 में से 445 अंक हासिल किए हैं।

पंजाब शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मुस्कान ने 450 में से 443 अंक हासिल किए हैं।

स्पोर्ट्स कैटेगरी में तेजा सिंह स्कूल लुधियाना की अमनप्रीत कौर ने 98.89 फीसद अंक हासिल किए हैं। 

स्पोर्ट्स कैटेगरी में तेजा सिंह स्कूल लुधियाना की ही रवनीत कौर ने 450 में से 450 अंक हासिल किए हैं।

बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 86.41 फीसद रहा है। रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.86 है और लड़कों का पास प्रतिशत 82.83 है।मार्च-अप्रैल में हुई 12वीं परीक्षा आयोजित की गई थी। पूरे पंजाब से लगभग 3.5 लाख स्टूडेंट्स ने सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में हिस्सा लिया था। इससे पहले दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी लुधियाना की स्टूडेंट नेहा वर्मा ने पूरे पंजाब में टाॅप किया था। उन्होंने 650 में से 647 (99.53%) नंबर हासिल किए हैं। नेहा तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल स्कूल, शिमलापुरी लुधियाना की छात्रा है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी