Punjab Weather Update: लुधियाना सहित कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा 2 दिन माैसम

Punjab Weather Update Today पंजाब में माैसम ने एक बार फिर करवट ली है। लुधियाना और जालंधर में रविवार सुबह से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है। इसके चलते शहर में ठंड और ठिठुरन एकाएक बढ़ गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Feb 2022 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 26 Feb 2022 02:29 PM (IST)
Punjab Weather Update: लुधियाना सहित कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा 2 दिन माैसम
Punjab Weather Update: पंजाब के कई जिलाें में हाे रही बारिश।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम के तेवर देख किसान सहम गए हैं। शनिवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद सुबह चार बजे से ही पंजाब के कई जिलों मे तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट सहित कई शहराें में लगातार बारिश हो रही है। बारिश व तेज हवाओं की वजह से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह से ही करीब 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। इस दौरान बादल लगातार गरज रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज पूरा दिन बादल छाए रह सकते हैं और बारिश जारी रहेगी। इससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में दीप सिद्धू के परिवार से मिले भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा, बोले- जल्द सिख नेताओं से फिर मिलेंगे पीएम मोदी

आंधी और बारिश को लेकर किसान सहमे

दोपहर में आंधी आने की भी संभावना है। दूसरी तरफ आंधी और बारिश को लेकर किसान सहमे हुए हैं। उन्हें डर है कि बारिश और आंधी नहीं रुकी तो सरसो और गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। क्योंकि सरसों लगभग पकने के कगार पर है। वहीं प्याज और आलू भी खेतों में है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रह सकते है और तेज हवाओं के बीच बारिश हाे सकती है।

गाैरतलब है कि पंजाब में इस साल पहले दाे महीनाें में जमकर बारिश हुई है। इसके चलते माैसम में अभी तक ठंडक देखी जा रही है। आने वाले दिनाें में अभी माैसम साफ हाेने के आसार नहीं दिख रहे। बारिश ने किसानाें की चिंता काे बढ़ा दिया है। बारिश के चलते अब दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें-अभिनेता साेनू सूद नए विवाद में फंसे, पंजाब के माेगा थाने में केस दर्ज; जब्त कार किसी और के नाम पर निकली

chat bot
आपका साथी