COVID Guideline Violation in Punjab : लॉकडाउन में शूटिंग कर रहे पंजाबी एक्टर Gippy Grewal गिरफ्तार

सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल बनूड़ के गांव कराला के एक स्टूडियो में फिल्म गिरधारी लाल की शूटिंग करने पहुंचे थे। उनके साथ करीब 100 लोगों की यूनिट थी। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:35 AM (IST)
COVID Guideline Violation in Punjab : लॉकडाउन में शूटिंग कर रहे पंजाबी एक्टर Gippy Grewal गिरफ्तार
गिप्पी ग्रेवाल बनूड़ के एक स्टूडियो में फिल्म 'गिरधारी लाल' की शूटिंग करने पहुंचे थे। फाइल फोटो

बनूड़, (पटियाला), जेएनएन। COVID Guideline Violation in Punjab : लॉकडाउन के दौरान पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहे गायक व अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने गिप्पी के अलावा कमांडो बटालियन में तैनात डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह समेत 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिप्पी ग्रेवाल बनूड़ के गांव कराला के एक स्टूडियो में फिल्म 'गिरधारी लाल' की शूटिंग करने पहुंचे थे। उनके साथ करीब 100 लोगों की यूनिट थी। डीएसपी राजपुरा और थाना बनूड़ के इंचार्ज बलविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उस पर गिप्पी पर सीन फिल्माया जा रहा था। पुलिस ने शूटिंग रकवा दी।

गिप्पी के अलावा कमांडो बटालियन में तैनात डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह, अवतार सिंह, विनोद असवाल, सुखविंदर सिंह, राकेश कुमार, हरप्रीत सिंह और रविंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया गया। थाना बनूड़ के इंचार्ज बलविंदर सिंह ने बताया कि बनूड़ के पूर्व पार्षद ने गिप्पी की जमानत दी। 

पटियाला के बनूड़ में सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की शूटिंग रुकवाती हुई पुलिस।

गलती हुई है, भविष्य में ऐसा नहीं होगा: गिप्पी

सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने अनुमति के लिए आवेदन किया हुआ था, लेकिन कोविड नियमों के कारण अनुमति नहीं मिल पाई थी। उनसे गलती हो गई, जो बिना मंजूरी शूटिंग करने पहुंच गए। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी