New Industrial Policy: लुधियाना के कारोबारियों ने मिक्सलैंड यूज और इंडस्ट्रियल पालिसी ड्राफ्ट पर किया मंथन

New Industrial Policy पंजाब की नई इंडस्ट्रियल पालिसी जल्द ही सामने आ जाएगी। इसकाे लेकर लुधियाना के काराेबारियाें ने मंथन शुरू कर दिया है। एग्जीक्यूटिव कमेटी की ओर से मिक्सलैंड यूज पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

By Munish SharmaEdited By: Publish:Wed, 09 Nov 2022 01:06 PM (IST) Updated:Wed, 09 Nov 2022 01:06 PM (IST)
New Industrial Policy: लुधियाना के कारोबारियों ने मिक्सलैंड यूज और इंडस्ट्रियल पालिसी ड्राफ्ट पर किया मंथन
New Industrial Policy: नई इंडस्ट्रियल पालिसी काे लेकर किया मंथन। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। New Industrial Policy: औद्योगिक नगरी के लिए इंडस्ट्री के लिए इन दिनों प्रमुख मुद्दे मिक्सलैंड यूज को लेकर एक बैठक बुधवार काे चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) की ओर से की गई। इस दौरान एग्जीक्यूटिव कमेटी की ओर से मिक्सलैंड यूज के साथ-साथ पंजाब सरकार की ओर से नई इंडस्ट्रियल पालिसी के लिए जारी किए गए ड्राफ्ट पर भी चर्चा की गई। चेंबर के प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि मिक्सलैंड यूज इंडस्ट्री की समस्या के हल के बिना पंजाब के औद्याेगिक भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती।

शहर की इंडस्ट्री का चक्का मिक्सलैंड यूज इंडस्ट्री पर आश्रित

लुधियाना में इंडस्ट्री का पूरा चक्का मिक्सलैंड यूज इंडस्ट्री पर ही आश्रित है। मास्टर प्लान के मुताबिक 2023 तक इसे चलाने को लेकर अंतिम तिथि है। लेकिन अभी तक न तो इसके लिए कोई विकल्प हैं और न ही इसे इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित किया गया है। आहूजा ने कहा कि पंजाब सरकार को इसे एक्सटेंशन देने की बजाए इसका स्थायी हल करना चाहिए। इस दौरान नई इंडस्ट्रीयल पालिसी के ड्राफ्ट में भी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से संबंधित मुद्दों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। ताकि इंडस्ट्री की खुशहाली से पंजाब को आर्थिक पक्ष से मजबूत करने के साथ-साथ अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिए जा सके।

ये रहे माैजूद

बैठक में महासचिव पंकज शर्मा, फूम्मन सिंह, चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, अमरजीत सिंह, हनी सेठी, राम लुभाया, एके कोहली, एसबी सिंह, सतिंदरजीत सिंह, गौतम मल्होत्रा, संजय धीमान, जसपाल सिंह, मंदीप सिंह, जेके सबलोक, हरजीत सिंह, केआर विज, एमएस अनेजा, दीदारजीत सिंह, हरविंदर सिंह, भगवात सिंह, रविंदर सैनी, मुखिंदर सिंह, गुरमेल सिंह, नरवेद कुमार व जतिंदर मित्तल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-Air Pollution In Punjab: पराली के धुएं से पंजाब में लुधियाना सबसे प्रदूषित, 300 के पार पहुंचा AQI

यह भी पढ़ें-Ludhiana Crime: ससुरालियों ने दामाद को जबरदस्ती पिलाया जहर, अस्पताल में मौत के बाद हत्या का केस

chat bot
आपका साथी