Punjab Covid Cases Update: गुरदासपुर और माेगा के 2 मरीजाें की काेराेना से माैत, एक पाजिटिव

Punjab Covid Cases Update पंजाब में काेराेना के मामले फिर बढ़ने शुरू हाे गए हैं। कोरोना का एक नया केस शनिवार को सामने आया है। वहीं शहर के अस्पतालों में भर्ती गुरदासपुर व मोगा के 2 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 10:33 AM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 10:33 AM (IST)
Punjab Covid Cases Update: गुरदासपुर और माेगा के 2 मरीजाें की काेराेना से माैत, एक पाजिटिव
पंजाब में काेराेना के मामले फिर बढ़ने शुरू हाे गए हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Covid Cases Update: पंजाब में काेराेना के मामले फिर बढ़ने शुरू हाे गए हैं। कोरोना का एक नया केस शनिवार को सामने आया है। वहीं, शहर के अस्पतालों में भर्ती गुरदासपुर व मोगा के 2 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। अब तक दूसरे जिले के रहने वाले 1060 संक्रमिताें की मौत लुधियाना में हो चुकी है। सेहत विभाग के अनुसार मौजूदा समय में जिले में 20 एक्टिव केस हैं। इनमें से 18 होम आइसोलेशन में हैं। काेराेना केस एकदम बढ़ने के कारण प्रशासन और सेहत विभाग में हड़कंप का माहाैल है।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में ठंड का प्रकाेप बरकरार, हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, जानें कैसा रहेगा अगले 3 दिन माैसम

आठ हजार 581 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की डोज

शनिवार को जिले में आठ हजार 581 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई है। इनमें से दो हजार 260 लोगों ने पहली और छह हजार 321 ने दूसरी डोज लगवाई है। जिले में अब तक 25 लाख 48 हजार 504 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 10 लाख 34 हजार 135 लोगों को दोनों डोज लगी हैं। जिले की वैक्सीन योग्य 96.83 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के फिरोजपुर में टिफिन में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा क्षेत्र; रात भर चला सर्च आपरेशन

डेंगू के 21 मरीज मिले

डेंगू के 21 नए मरीज शनिवार को मिले हैं। सभी मरीज शहरी क्षेत्रों से रहने वाले हैं। जिले में अब तक डेंगू के 1688 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। 4282 मरीज अब भी डेंगू के संदिग्ध हैं। सेहत विभाग के अनुसार इस बार डेंगू के मामले दिसंबर मध्य तक आने की संभावना है। इस बार डेंगू पिछले सारे रिकार्ड तोड़ सकता है। साल 2015 में 1800 से अधिक डेंगू मरीज मिले थे।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Smart City Ranking: स्वच्छता में पिछड़ी स्मार्ट सिटी, पांच स्थान लुढ़क कर 39वें नंबर पर पहुंचे

chat bot
आपका साथी