Punjab Corona Update: पंजाब में कोरोना से 20 और लोगों की मौत, 6656 नए केस; जालंधर में संक्रमण दर सर्वाधिक 42.28 प्रतिशत

पंजाब में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन 6656 नए केस सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 43429 हो गई है इनमें से 23273 केस केवल चार जिलों लुधियाना अमृतसर जालंधर और मोहाली में हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 10:38 AM (IST)
Punjab Corona Update: पंजाब में कोरोना से 20 और लोगों की मौत, 6656 नए केस; जालंधर में संक्रमण दर सर्वाधिक 42.28 प्रतिशत
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 6656 नए केस सामने आए।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : कोरोना की वजह से राज्य में 20 और लोगों की जान चली गई। वहीं पिछले दिनों के मुकाबले सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन 6656 नए केस सामने आए हैं। सोमवार को राज्य में संक्रमण दर 20.89 और जालंधर में सबसे ज्यादा 42.48 प्रतिशत रही। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 43429 हो गई है इनमें से 23273 केस केवल चार जिलों लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और मोहाली में हैं। पिछले 24 घंटे में जालंधर में 1279, लुधियाना 1041, मोहाली में 702, अमृतसर में 555, होशियारपुर में 542, बठिंडा में 337 और पटियाला में 284 नए केस सामने आए। पटियाला में चार, बठिंडा में तीन, अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, मोगा व मोहाली में दो-दो और पठानकोट में एक कोरोना मरीज की मौत हुई। 4393 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी।

लुधियाना में 58.23 लोगों को लग चुकी है दूसरी डोज

लुधियाना में सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए 176 सेंटर बनाए गए थे। सभी सेंटरों पर बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन की डोज लगवाने पहुंचे थे। कुल 36 हजार 691 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इनमें 11 हजार 704 लोगों ने पहली और 23 हजार 829 ने दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा 729 लोगों को बूस्टर डोज भी दी गई। 15 से 18 साल तक की उम्र के 389 किशोरों ने भी वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाने वालों में 58.23 प्रतिशत हो गया है।

450 न्यायिक व अन्य अधिकारी पाजिटिव, हाई कोर्ट ने किए जरूरी बदलाव

पंजाब और हरियाणा में अधीनस्थ न्यायपालिका में 64 जजों सहित 450 से अधिक अधिकारी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। हाई कोर्ट के ही 115 कर्मचारी व अधिकारी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसी कारण हाई कोर्ट में पिछले दिनों फिजिकल हियरिंग पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। अब हाई कोर्ट की विशेष कमेटी ने बैठक कर कुछ अन्य निर्णय लिए हैं। महीने की एक, तीन, पांच, सात, और नौ तारीख को तीन खंडपीठ, पांच सिंगल बेंच सिविल व रिट केसों और 13 सिंगल बेंच क्रिमिनल केसों की सुनवाई करेंगी। वहीं दो, चार, छह, आठ और 10 तारीख को इस अनुपात में हाई कोर्ट की अलग बेंच सुनवाई करेंगी।

chat bot
आपका साथी