फोकल प्वाइंट के हालात देख दंग रह गए पीएसआइईसी एमडी

पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एवं एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एमडी एवं डायरेक्टर इंडस्ट्रीज डीपीएस खरबंदा ने औद्योगिक नगरी लुधियाना में फोकल प्वाइंट की दयनीय स्थिति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 01:11 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 01:11 PM (IST)
फोकल प्वाइंट के हालात देख दंग रह गए पीएसआइईसी एमडी
फोकल प्वाइंट के हालात देख दंग रह गए पीएसआइईसी एमडी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एवं एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एमडी एवं डायरेक्टर इंडस्ट्रीज डीपीएस खरबंदा ने औद्योगिक नगरी लुधियाना में फोकल प्वाइंट की दयनीय स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उद्योगपतियों ने सड़कों के हालात, सीवरेज जाम और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति बताई। इस दौरान उनके साथ उद्योगपतियों का प्रतिनिधि मंडल शामिल था। फीको प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने उन्हें फेज-8 सहित प्रमुख इलाके दिखाए। उद्यमियों ने उन्हें बताया कि फेज एक से लेकर आठ तक सारी सड़कें खराब हो चुकी हैं। इसके साथ ही सीवरेज जाम सहित स्ट्रीट लाइटें न होने से लेबर भी आने से कतराती है। इस दौरान सीआइसीयू में डीपीएस खरबंदा ने उद्यमियों के साथ एक बैठक की। उनके साथ एडिशनल कमिश्नर जेके जैन सहित पीएसआइईसी एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उद्यमियों ने उनके समक्ष फोकल प्वाइंट की सड़कों, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, एंक्रोचमेंट, डंपिंग यार्ड और प्रदूषण के मुद्दे उठाए। प्रधान उपकार सिंह आहुजा व महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि फोकल प्वाइंट की इस स्थिति के चलते एक्सपोर्टर आने से कतराने लगे हैं। जारी होंगे फंड, सीवरेज की सफाई का मिलेगा खर्च

डायरेक्टर इंडस्ट्रीज डीपीएस खरबंदा ने कहा कि फोकल प्वाइंटों के रखरखाव को पीएसआइईसी की ओर से शीघ्र फंड जारी किए जाएंगे। इस दौरान फैसला लिया गया कि सीवरेज की सफाई के लिए जेईटी मशीन का खर्च विभाग की ओर से किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से 15 कर्मचारी स्पेशल फोकल प्वाइंट के लिए दिए जाएंगे। वहीं स्ट्रीट लाइटों के लिए नई एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। ग्रीन बेल्ट को उद्यमियों को सौंपा जाएगा। रखरखाव के लिए इंडस्ट्री को साथ लेकर काम किया जाएगा। इस दौरान एससी रलहन, राम लुभाया, नरेश जैन, मनमोहन सिंह, जोगा सिंह, राजीव जैन, हनी सेठी, हरसिमरत सिंह, मनदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी