पेंशनर ध्यान दें, भविष्य निधि संगठन का कर्मचारी जाएगा उन लोगों के घर जिन्होंने नहीं जमा करवाया है जीवन प्रमाण पत्र

जिन पेंशनरों ने अपने लाइफ सेविंग सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाए हैं उनकी पहचान की जाएगी। इसके लिए दफ्तर का एक अधिकारी निजी तौर पर पेंशनर के पते पर जाएगा और यह पता लगाएगा कि पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र जमा न होने का कारण क्या है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 03:58 PM (IST)
पेंशनर ध्यान दें, भविष्य निधि संगठन का कर्मचारी जाएगा उन लोगों के घर जिन्होंने नहीं जमा करवाया है जीवन प्रमाण पत्र
कई पेंशनरों ने 3 साल या उससे ज्यादा समय से अपने लाइफ सेविंग सर्टिफिकेट नहीं जमा करवाए हैं। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। भविष्य निधि संगठन (Provident Fund Organisation) के क्षेत्रीय कार्यालय ने पेंशनरों के लिए विशेष संपर्क अभियान शुरू किया है। इसके तहत जिन पेंशनरों ने अपने लाइफ सेविंग सर्टिफिकेट (PFO Life Saving Certificate) जमा नहीं करवाए हैं, उनकी पहचान की जाएगी। इसके लिए दफ्तर का एक अधिकारी निजी तौर पर पेंशनर के पते पर जाएगा और यह पता लगाएगा कि पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र जमा न होने का कारण क्या है। दरअसल, कर्मचारी पेंशन पेंशन योजना 1995 के तहत पेंशनरों को हर साल अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए लाइफ सेविंग सर्टिफिकेट जमा करवाना होता है मगर कई पेंशनरों ने 3 साल या उससे ज्यादा समय से अपने लाइफ सेविंग सर्टिफिकेट नहीं जमा करवाए हैं। इस कारण उनकी पेंशन रुक गई है।

यह भी पढ़ें-पटियाला के 2 हाेटलाें में आधी रात काे देह व्यापार का भंड़ाफाेड़, पुलिस की रेड में 3 युवतियाें सहित 6 गिरफ्तार

पेंशनरों की पहचान के लिए भविष्य निधि संगठन का अभियान शुरू

अब ऐसे पेंशनरों की पहचान करने के लिए भविष्य निधि संगठन ने यह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अधिकारी निजी तौर पर पेंशनर के पते पर जाकर उसकी जानकारी हासिल करेगा। अगर वह पेंशनर जीवित है तो उसका जीवन प्रमाण पत्र लेकर पेंशन को शुरू किया जाएगा। वहीं अगर उसकी मृत्यु हो चुकी है तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर उसका डाटा कार्यालय में अपलोड किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में नेपाली नाैकर ने काराेबारी को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों के जेवर व नकदी उड़ाई

बठिंडा जिले में 70 से अधिक पेंशनराें की पहचान

बठिंडा के भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से यह अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके तहत अभी तक 70 से अधिक पेंशनरों की पहचान कर उनके साथ संपर्क बनाया जा चुका है। अधिकारियाें का कहना है कि यह अभियान तेजी से चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Punjab Corona Update: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कोरोना पाजिटिव, लुधियाना डीएमसी में करवाया दाखिल

chat bot
आपका साथी