PowerCut In Ludhiana: लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट

PowerCut In Ludhiana शहर के 11 केवी फीडर मरम्मत के चलते 22 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस फीडर के अधीन पड़ते एरिया ए चीमा चौक से सूफियां चौक में बिजली बाधित रहेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 10:30 AM (IST)
PowerCut In Ludhiana: लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट
शहर के कई इलाकाें में शनिवार काे बिजली बाधित रहेगी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकाें में शनिवार काे बिजली बाधित रहेगी। 11 केवी फीडर मरम्मत के चलते 22 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस फीडर के अधीन पड़ते एरिया ए चीमा चौक से सूफियां चौक बैकसाइड नरेश स्वीट्स व साथ लगते इलाके, स्ट्रीट नंबर 1 से 6 रंजीत नगर नजदीक एटीआइ रोड, जीत हलवाई से स्ट्रीट नंबर 25 मेन रोड, स्ट्रीट नंबर 17 बी, स्ट्रीट नंबर 18, 23, कोट मंगल सिंह स्ट्रीट नंबर 2, रणजीत नगर में बिजली बंद रहेगी।

वहीं सुबह 10 से 4 बजे तक बी ब्लाक माडल टाउन स्ट्रीट नंबर 2 से 10 नंबर तक, मार्केट मॉडल टाउन एक्सटेंशन, साथ लगते इलाके, स्वामी विवेकानंद वृद्ध आश्रम ए ब्लाक, माडल टाउन एक्सटेंशन में बिजली बंद रहेगी। वहीं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रीत नगर, न्यू प्रीत नगर, मनजीत नगर, गुरु गोविंद सिंह नगर, राम नगर, रमेश नगर, इकबाल नगर साथ लगते इलाके और 11 केवी होजरी कांप्लेक्स की बिजली बंद रहेगी। पावरकाम अधिकारी बताते हैं कि फीडर मरम्मत के उपरांत बिजली बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: पंजाब के कई शहराें में 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार, माैसम विभाग ने किसानाें काे किया अलर्ट

शहर में लग रहे अघोषित कट बढ़ा रहे लोगों की परेशानी

 महानगर के कई इलाकों में अघोषित कट होने से लोग बेहाल हैं और पावरकाम को कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि पावरकाम में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को कुंदनपुरी, सलेम टाबरी, अशोकनगर, नूरवाला रोड, विजय नगर, न्यूशिवपुरी, मेहरबान, जागीरपुर रोड, ढंडारी खुर्द में कई घंटे पावर कट लगा। ढंडारी खुर्द से मनोज कुमार, संदीप मिश्र, अभी मिश्र ने बताया कि करीब 6 घंटे से बिजली नहीं होने के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ी। श्रमिक बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां लोग पेयजल को तरस रहे हैं। विजय नगर निवासी, जसवंत नगर, बिंद्रा कालोनी निवासियों का कहना है कि रोजाना 3 से 4 घंटे बिजली गुल रहती है।

chat bot
आपका साथी