बिना मास्क रोका तो वीडियो बना युवक ने कर दी वायरल, CP तक पहुंचा मामला तो ASI का हुआ चालान

शहर के हंबडां रोड पर बिना मास्क के जा रहे युवक को ASI द्वारा रोकना महंगा पड़ गया। हैरानी की बात यह है कि एएसआइ ने खुद ही मास्क नहीं लगाया हुआ था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:21 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:27 PM (IST)
बिना मास्क रोका तो वीडियो बना युवक ने कर दी वायरल, CP तक पहुंचा मामला तो ASI का हुआ चालान
बिना मास्क रोका तो वीडियो बना युवक ने कर दी वायरल, CP तक पहुंचा मामला तो ASI का हुआ चालान

लुधियाना, जेएनएन। शहर के हंबडां रोड पर बिना मास्क के जा रहे युवक को ASI द्वारा रोकना महंगा पड़ गया। हैरानी की बात यह है कि ASI ने खुद ही मास्क नहीं लगाया हुआ था। युवक ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इसके बाद ASI  का भी चालान काट दिया गया। जिसे पुलिस कमिश्नर ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया है।

जानकारी के अनुसार हंबडां रोड पर दोपहर के समय एक युवक बिना मास्क लगाए पैदल जा रहा था। तभी उसके पीछे रूरल रैपिड रिस्पांस टीम के दो ASI  पहुंचे। इनमें से एक ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था और दूसरा बिना मास्क का था। गाड़ी चला रहे ASI ने मास्क न लगाने पर युवक का चालान काट दिया। 

जब उसे साइन करने को कहा तो उसने साइन करने से ही मना कर दिया। बाद में वह इस बात पर अड़ गया कि  पहले गाड़ी में बैठे एएसआइ का चालान काटा जाए। इसके बाद उसने इसकी वीडियो वायरल कर दी। जो अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग साइट पर पहुंच गई।

CP राकेश अग्रवाल ने उठाया यह कदम

जब यह मामला सीपी  राकेश अग्रवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने एएसआइ राम सिंह का चालान काटा और इसकी पोस्ट कमिश्नर ऑफ पुलिस लुधियाना के फेसबुक पर शेयर की। सीपी का कहना है कि जब लोगों को जागरूक करने वाले ही एसी लापरवाही करेंगे तो कैसे चलेगा।

बिना मास्क घर से निकलने वालाें के काटे चालान

रायकाेट। शहर में पुलिस ने मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटने के साथ-साथ जुर्माने भी वसूले। विभिन्न विभिन्न चौकों में नाकाबंदी कर लापरवाहों पर नकेल कसी गई। बरनाला चौक में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों को जब्त भी किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज लखबीर सिंह और एएसआइ चमकौर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते यह कड़ा कदम उठाया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी