गांव के व्यक्ति से झगड़े का बदला लेने के लिए ट्रक चालक ने की थी बेअदबी

दो जून को समराला के गांव ढींडसा में बेअदबी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 05:00 AM (IST)
गांव के व्यक्ति से झगड़े का बदला लेने के लिए ट्रक चालक ने की थी बेअदबी
गांव के व्यक्ति से झगड़े का बदला लेने के लिए ट्रक चालक ने की थी बेअदबी

संवाद सहयोगी, खन्ना, समराला : घल्लूघारा सप्ताह के दौरान दो जून को समराला के गांव ढींडसा में श्री गुटका साहिब की बेअदबी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू किया है। आरोपित उसी गांव का निवासी और ट्रक चालक है। मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपित ने किसी से झगड़े का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। वह इस मामले में उस व्यक्ति को फंसाना चाहता था।

रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी (डी) जसवीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित सतविंदर सिंह उर्फ शिगारा (42 साल) ने पूछताछ के दौरान माना कि दो जून को उसने इस काम को इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि उसकी गांव के सुरिदरपाल सिंह के साथ करीब आठ महीने पहले झगड़ा हुआ था। उसे सबक सिखाने व बदला लेने के लिए उसने पंजाब मे मनाए जा रहे घल्लूघारा सप्ताह के दौरान सुरिदरपाल के पशुओं के बाडे के अदर और बाहर श्री गुटका साहिब के अंग फाड़कर बिखेर दिए। इससे सिख संगठनों और गांव वालों को सुरिदरपाल पर शक होगा और वे उसके व परिवार के ऊपर मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस के समक्ष मांग करेंगे। घटना के बाद चार जून को चला गया था कोलकाता

एसपी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारा कि दो जून को वह इस घटना को अंजाम देकर गांव में अपने घर में ही बैठकर गांव निवासियों व सिख संगठनों के रोष को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई का इंतजार करता रहा। फिर चार जून को ट्रक लेकर कोलकाता चला गया। पुलिस को गांव में से ही सूचना मिल गई थी कि यह काम सतविदर सिंह ही कर सकता है क्योंकि उसका सुरिदरपाल के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस ने रखी थी नजर, 29 को हिरासत में लिया

सतविंदर पर शक होने के बाद पुलिस उसके कोलकाता से आने का इंतजार करने लगी। 26 जून को सतविंदर गांव आ गया। पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखकर उसे 29 जून को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान सतविंदर टूट गया और अपने किए पर पछताने लगा। पुलिस ने उसको रविवार को समराला की कोर्ट मे पेश किया। घटना के बाद तब काफी हुआ था हंगामा

मामला दो जून का है। गांव ढींडसा के सुरिदरपाल सिंह के पशुओं के बाड़े के अंदर और बाहर श्री गुटका साहिब के अंग फाड़कर बिखेरे गए थे। इस घटना के बाद सिख संगठनों में रोष पैदा गया था लेकिन गांव निवासियों ने कोई भी तनाव नहीं होने दिया। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी और फाडे़ गए श्री गुटका साहिब के अंगों को एकत्रित करके गांव निवासियों के साथ श्री गुरुद्वारा कटाणा साहिब पहुंचाए गए थे और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरेली में गुरुद्वारा साहिब के पास से खरीदा था गुटका साहिब

एसपी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपित ने उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुद्वारा साहिब के पास से गुटका साहिब खरीदा था। दो जून को तड़के करीब तीन बजे उसके अंग फाड़कर सतविदर के पशुओं के बाड़े के अंदर और बाहर फेंक दिए थे। आरोपित को शनिवार को उसकी खेतों की मोटर से काबू किया गया। ट्रक रास्ते में खड़ा कर लोगों को तंग करता रहा है आरोपित

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान लोगों से पता चला कि आरोपित सतविंदर काफी अड़ियल किस्म का व्यक्ति है। वह अकसर अपना ट्रक बीच रास्ते में खड़ा कर गांव के लोगों को तंग करता है। इसे पहले सतिंदरपाल ने उसे की बार समझाने की कोशिश की। तब उसका विवाद भी हुआ। बस इसी रंजिश में वह सतिंदरपाल का किसी न किसी तरीके से नुकसान करने की सोचने लगा था।

chat bot
आपका साथी