बॉक्सिंग में शिवालिक स्कूल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जगराओं में करवाए गए किक बाक्सिग के मुकाबलों में शिवालक माडल स्कूल ने शानदार पोजीशन हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:29 AM (IST)
बॉक्सिंग में शिवालिक स्कूल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
बॉक्सिंग में शिवालिक स्कूल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, जगराओं :

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगराओं में करवाए गए किक बॉक्सिग के मुकाबलों में शिवालिक मॉडल स्कूल ने शानदार पोजीशन हासिल की।

पि्रंसिपल नीलम शर्मा ने बताया कि अंडरवर्ग-14 लड़कियों में पलक ने 28 किलो भार वर्ग में दूसरा स्थान, 32 किलो भार वर्ग में अशमीत कौर ने तीसरा स्थान, 37 किलो में निशा कुमारी ने दूसरा स्थान, 42 किलो में नवनूर कौर ने पहला स्थान, 46 किलो में साहिबा ने दूसरा, 50 किलो में रिया ने दूसरा और पचास पल्स में मनप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर 17 में 35 किलो भार वर्ग में प्रदीप कौर ने तीसरा, 40 किलो में रुपाली ने तीसरा, 45 किलो में अमनदीप कौर ने तीसरा, 55 किलो में सिमरन वर्मा ने पहला, 60 किलों में निष्ठा ने तीसरा स्थान और 60 पल्स में शिफा ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडरवर्ग-19 में 45 किलो भार वर्ग में चाहतप्रीत कौर, 48 किलो में गगनदीप कौर और 51 किलो में तर्शदीप कौर ने भाग लिया। इसी तरह लड़कों में अंडरवर्ह-14 में तनवीर सिंह ने दूसरा स्थान 32 किलो में अंकुश राय ने दूसरा, 37 किलो में कपिल ने पहला, 42 किलो में जशनप्रीत सिंह ने तीसरा, 57 किलो में चरनप्रीत सिंह ने दूसरा, 63 किलो में गुरअसीस ने पहला और 63 पल्स में हरमनजोत सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडरवर्ग-17 लडकों में 35 किलो भार वर्ग में मंथन सिगला ने दूसरा, 40 किलो में साहिल कुमार ने दूसरा, 45 किलो में आदित्य प्रकाश ने तीसरा, 55 किलो में विनय गिल ने दूसरा, 60 किलो में वंश बजाज ने दूसरा, 65 किलो में हर्ष कुमार ने दूसरा, 70 किलो में वरुन कुमार ने दूसरा स्थान, 75 किलो में निखिल ने पहला और 75 पल्स में खेमन ने पहला स्थान हासिल किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान अपार सिंह, सचिव चंद्र मोहन ओहरी, चेयरमैन बीके सयाल, डायरेक्टर डीके शर्मा प्रिंसिपल नीलम शर्मा और वाइस पि्रंसिपल मीनाक्षी मेहता ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी