सावन के पहले सोमवार मंदिरों में श्रद्धालुओं ने टेका माथा

सावन मास के पहले सोमवार को खन्ना शहर के मंदिरों में श्रद्धालु भगवान भोले नाथ के समक्ष नतमस्तक हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:32 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:32 AM (IST)
सावन के पहले सोमवार मंदिरों में श्रद्धालुओं ने टेका माथा
सावन के पहले सोमवार मंदिरों में श्रद्धालुओं ने टेका माथा

जागरण संवाददाता, खन्ना : सावन मास के पहले सोमवार को खन्ना शहर के मंदिरों में श्रद्धालु भगवान भोले नाथ के समक्ष नतमस्तक हुए। इस बार एक अलग संयोग के तहत सावन माह का शुभारंभ और समापन दोनों ही सोमवार को हो रहे हैं। सोमवार को श्रद्धालुओं ने खन्ना के शिवपुरी मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, मालेरकोटला रोड स्थित शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, शिवालय गीता भवन उत्तम नगर, देवी दवाला मंदिर में श्रद्धालुओं की तरफ से शिवलिंग पर जल व बिल्व पत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। देवी दवाला मंदिर में तो शिवलिंग का सुंदर श्रृंगार भी किया गया। कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में सरकारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन आयोजकों व श्रद्धालुओं ने किय। भक्तों ने शिव पूजा कर कोरोना से मुक्ति की अरदास की। देवी दवाला मंदिर में पूजा के दौरान अश्वनी शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, पंडित हरी शंकर प्रसाद, सोहन लाल सराफ, मंजू शर्मा, राकेश भांबरी व अनीता भांबरी भी मौजूद रहे।

सावन के पहले सोमवार पर किया पूजन

संसू, लुधियाना : ढंडारी खुर्द प्रेम नगर शिव मंदिर में आदर्श मानव कल्याण सेवा समिति ने सावन के पहले सोमवार को भगवान भोले नाथ का पूजन किया। पंडित विजय तिवारी ने मंत्र उच्चारण के साथ सुबह छह बजे पूजन आरंभ करवाया । श्रद्धालुओं ने बिल्व पत्र चढ़ाकर व जल अभिषेक करके भगवान शिव का पूजन किया। इस मौके पर प्रधान दीपक सोनी, उप प्रधान कमलेश्वर कुशवाहा, मीडिया प्रभारी मनोज दुबे, कैशियर सुजीत शर्मा, चेयरमैन अशोक कुमार, सेक्रेटरी संतोष कुमार, उप सेकेट्री राजीव गुप्ता, सलाहकार अशोक यादव, उप सलाहकार रमेश कुमार, प्रवेश दुबे, सत्यम बिहारी, मनोज सिगला व रोहित भारद्वाज, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी