ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा छुड़ाने गए एक्सईएन को कब्जाधारी ने जड़े थप्पड़

दुगरी रोड मॉडल टाउन पर लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की करोड़ों रुपये की जमीन पर लंबे समय से कब्जा चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 01:29 AM (IST)
ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा छुड़ाने गए एक्सईएन को कब्जाधारी ने जड़े थप्पड़
ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा छुड़ाने गए एक्सईएन को कब्जाधारी ने जड़े थप्पड़

जासं, लुधियाना : दुगरी रोड मॉडल टाउन पर लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की करोड़ों रुपये की जमीन पर लंबे समय से कब्जा चल रहा है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नवंबर से कब्जाधारी को नोटिस पर नोटिस जारी कर रहा है लेकिन कब्जाधारी कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं है, उल्टा उसने प्लॉट की चहारदीवारी करवानी शुरू कर दी।

ट्रस्ट चेयरमैन को मंगलवार सुबह सूचना मिली तो उन्होंने निगम अफसरों को कार्रवाई के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे एक्सईएन जगदेव सिंह ने जब दीवार गिरानी शुरू करवाई तो कब्जाधारियों ने पहले विरोध करना शुरू किया। उसके बाद एक्सईएन के साथ हाथापाई करते हुए कब्जाधारी सोनू जंट्ट ने उनके थप्पड़ जड़ दिए। विवाद बढ़ने पर एक्सईएन की सूचना पर ट्रस्ट के चेयरमैन रमनबाला सुब्रह्मण्यम मौके पर पहुंचे। फिर एसीपी जतिदर सिंह भी आ गए। कब्जाधारी तब भी विरोध करते रहे लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दीवार गिरा दी गई। ट्रस्ट अधिकारियों ने हाथापाई करने वाले रविदर सोनू जट्ट के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

एक्सईएन जगदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को जब वह मौके पर गए तो कब्जाधारी पहले बुल्डोजर के आगे बैठ गए। उन्हें हटने को कहा तो वह नारेबाजी करने लगे। इसी बीच जमीन पर कब्जा करके झुग्गी वालों से किराया वसूलने वाले रविदर सोनू जट्ट ने आकर उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसकी सूचना उन्होंने ट्रस्ट के चेयरमैन को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस आने के बाद निर्माणाधीन दीवार गिरा दी और उसके बाद पुलिस को इस मामले की शिकायत दे दी है। देर शाम पुलिस ने रविदर सोनू जट्ट के खिलाफ सरकारी ड्यूटी के दौरान हमला करने का मामला दर्ज कर लिया और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। एसीपी जतिदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अब उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। यह है मामला

दुगरी रोड मॉडल टाउन में ट्रस्ट की 3.5 एकड़ जमीन है जिसमें से काफी बड़े एरिया पर कब्जा करके झुग्गियां बनाई गई हैं। इस जगह को लेकर ट्रस्ट और जमीन के पूर्व मालिकों का लंबे समय तक कानूनी विवाद चलता रहा। मगर अब जमीन के पूर्व मालिक कानूनी लड़ाई हार चुके हैं। इसके बावजूद खुद को कांग्रेस नेता बताने वाले रविदर सोनू जट्ट का जमीन पर कब्जा है। कई साल पहले ट्रस्ट मालिकों को कर चुका है भुगतान: चेयरमैन

ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बाला सुब्रह्मण्यम ने बताया कि नवंबर में कब्जाधारी रविंदर सोनी जंट्ट को नोटिस जारी किया गया था कि वह अपनी मलकियत के दस्तावेज जमा करवाए, लेकिन उसने कोई दस्तावेज जमा नहीं किए। उसे जमीन खाली करने को कहा गया। उसके बाद कारोना ने दस्तक दी तो कार्रवाई नहीं की गई। मंगलवार को उसने वहां पर निर्माण कार्य शुरू किया तो ट्रस्ट अधिकारी कार्रवाई करने गए। उन्होंने कहा कि यह जगह ट्रस्ट अधिग्रहित कई साल पहले कर चुका है और मालिकों को इसके बदले भुगतान किया जा चुका है। सात दिन की मोहलत दी, फिर चलेगा बुल्डोजर

ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बाला सुब्रह्मण्यम ने कब्जाधारी को सात दिन में मालिकाना हक के दस्तावेज पेश करने को कहा है और साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तय अवधि में दस्तावेज पेश न किए तो बुलडोजर चला दिया जाएगा। इधर, कब्जाधारी ने लगाए आरोप, अफसर मांग रहे एक करोड़ रुपये

आरोपित रविदर सोनू जट का कहना है कि यह जमीन उनकी है और ट्रस्ट अधिकारी जबरदस्ती इसे ट्रस्ट की बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट अधिकारी उल्टा उनसे एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं ताकि जमीन पर जो विवाद चल रहा है, वह खत्म हो जाए। उसने कहा कि लोगों के साथ कार्रवाई का विरोध किया है लेकिन किसी अफसर के साथ मारपीट नहीं की। पहले बैंस की पार्टी में था, अब खुद को बताता है कांग्रेस नेता

रविदर सोनू जट्ट पहले विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की लोक इंसाफ पार्टी में था। तब भी उसके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। फिर उसने लोक इंसाफ पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में आ गया और खुद को कांग्रेस नेता बताने लगा। ट्रस्ट के चेयरमैन रमन बाला सुब्रह्मण्यम ने कहा कि उसका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। उसके पास कांग्रेस पार्टी में कोई पद नहीं है।

chat bot
आपका साथी