JEE Main Examination: जेईई मेन का काउंटडाउन शुरू, एडमिट कार्ड जारी; जानें पूरा शेड्यूल

JEE Main Examination जेईई मेन की आनलाइन होने वाली परीक्षा एनटीए इस बार चार बार लेगा। मार्च का सेशन 15 मार्च से 18 मार्च तीसरा सेशन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल और चौथा सेशन मई में 24 मई से 28 मई तक जारी रहेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 08:37 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 08:37 AM (IST)
JEE Main Examination: जेईई मेन का काउंटडाउन शुरू, एडमिट कार्ड जारी; जानें पूरा शेड्यूल
जेईई मेन के लिए काउंटडाउन बिगुल बज चुका है। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना , जेएनएन। JEE Main Examination: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन के लिए काउंटडाउन बिगुल बज चुका है। एनटीए ने परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी अपनी वेबसाइट पर डाल दिए हैं, जिसे विद्यार्थी अब डाउनलोड कर सकते हैं। पहले सेशन की परीक्षा 23 फरवरी को शुरू होने जा रही है जोकि चार दिनों 26 फरवरी तक जारी रहेगी। आनलाइन होने वाली यह परीक्षा एनटीए इस बार चार बार लेगा। मार्च का सेशन 15 मार्च से 18 मार्च, तीसरा सेशन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल और चौथा सेशन मई में 24 मई से 28 मई तक जारी रहेगा।

विद्यार्थियों पर निर्भर है कि वह चारों में से कोई एक, दो, तीनों या फिर चारों अटेंपंट भी दे सकते हैं, जिसमें विद्यार्थियों के अच्छे पर्सेंटाइल होंगे, वह जोड़े जाएंगे। आनलाइन होने जा रही परीक्षा के लिए ईयोन डिजिटल जोन सेंटर बनाया गाया है और दो हजार विद्यार्थियों के अपीयर होने की उम्मीद है। एजूस्केयर इंस्टीट्यूट के साइंस विंग डायरेक्टर तेजप्रीत सिंह की माने तो इस बार जेईई मेन के परीक्षा पेटर्न में बदलाव हुआ है तो विद्यार्थियों को कुछ बातों का परीक्षा से पहले जरूर ध्यान रखना चाहिए। पिछला साल पढ़ाई के लिहाज से प्रभावित रहा है पर विद्यार्थियों को यह समझना होगा कि यह स्थिति केवल उनके साथ नहीं बल्कि सभी विद्यार्थियों के साथ एक जैसी रही है।

परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स

- इस बार परीक्षा पेटर्न में बदलाव हुआ है तो न्यूमेरिकलस वाले हिस्से में पांच प्रश्नों की च्वायस मिलेगी। विद्यार्थी जिस प्रश्न के बारे कांफीडेंट हो, उसे ही अटेंपट करें।
- सभी विद्यार्थी परीक्षा के लिए कांफीडेंटली एप्रोच करें
- जिन विद्यार्थियों की पहले सेशन के लिए तैयार नहीं हुई या फिर ड्रापर्स विद्यार्थी है वह इस सेशन को स्किप करने का बिल्कुल भी न सोचे। इस बार परीक्षा को जरूर दें, जो कमियां लगेंगी, उसे अगली बार के लिए सुधार करें
- एनटीए ने अभ्यास पेपर्स अपनी साइट पर डाले हुए हैं, उससे प्रेक्टिस करें
- फार्मूला रिवाइज करने पर फोकस करें
- बचे एक सप्ताह में परीक्षा का जो समय एडमिट कार्ड में मिला है, उस मुताबिक उतने समय में ही टेस्ट पेपर्स को साल्व करने की प्रेक्टिस करें।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी