नगर निगम की लोगों से अपील, स्वच्छता एप पर बताएं इलाके की समस्या

स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में शहर के लोगों को जोड़ने के लिए नगर निगम ने ग्राउंड लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:00 AM (IST)
नगर निगम की लोगों से अपील, स्वच्छता एप पर बताएं इलाके की समस्या
नगर निगम की लोगों से अपील, स्वच्छता एप पर बताएं इलाके की समस्या

जागरण संवाददाता, लुधियाना : स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में शहर के लोगों को जोड़ने के लिए नगर निगम ने ग्राउंड लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है। निगम अफसर अब अलग-अलग इलाकों में जाकर समागम आयोजित करके लोगों स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। मंगलवार को जमालपुर में जोनल कमिश्नर व स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल अफसर जसदेव सिंह सेखों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान निगम ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया और साथ ही उन्हें इलाके के सफाई सेवकों को सहयोग करने को कहा। समारोह में निगम अफसरों ने स्वच्छता एप डाउनलोड करके उसके जरिए अपने इलाके की शिकायत करने को कहा। इसके बाद निगम अफसरों ने इलाकानिवासियों के साथ रैली भी निकाली। इस मौके पर सरकारी हाई स्कूल शेरपुर में करवाए गए ड्राइंग मुकाबले के विजेता विद्यार्थियों आरजू, गुरप्रीत, विजय व चादनी को निगम अफसरों ने सम्मानित किया। इसके अलावा इलाके में सफाई करने वाले सफाई सेवकों विकास, राज कुमार, बबली व राजवंती को भी सम्मानित किया गया।

जोनल कमिश्नर ने सफाई सैनिकों के लिए मांगा सहयोग

जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों ने कहा कि निगम के सफाई कर्मी रोजना अलग-अलग इलाकों में सफाई करते हैं और लोगों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए वह सफाई सैनिक भी हैं। उन्होंने इलाका निवासियों से अपील की है कि सफाई व्यवस्था में सफाई सैनिकों का सहयोग करें। उन्होंने इलाका निवासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग बढ़ाने के लिए अपना योगदान दें और जब भी सर्वे करने वाली टीम उनसे सवाल करती है तो उसके बारे में अपनी रिपोर्ट दें।

chat bot
आपका साथी