सांसद बिंट्टू ने कहा, देरी बर्दाश्त नहीं, हर हाल में 30 नवंबर तक पूरा करें जगराओं पुल

जगराओं रेल पुल निर्माण में लगातार देरी से सांसद रवनीत ¨सह बिट्टू भी सकते में है।

By Edited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 01:57 PM (IST)
सांसद बिंट्टू ने कहा, देरी बर्दाश्त नहीं, हर हाल में 30 नवंबर तक पूरा करें जगराओं पुल
सांसद बिंट्टू ने कहा, देरी बर्दाश्त नहीं, हर हाल में 30 नवंबर तक पूरा करें जगराओं पुल
जासं, लुधियाना : जगराओं रेल पुल निर्माण में लगातार देरी से सांसद रवनीत ¨सह बिट्टू भी सकते में है। उन्होंने शनिवार को निर्माणाधीन पुल का जायजा लिया और वहां रखे गार्डर को भी देखा। सांसद ने बताया कि ठेकेदार और रेल अधिकारी को हिदायत दी गई है कि हर हाल में 30 नवंबर तक पुल का कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि इस डेडलाइन में देरी हुई तो वे आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुल निर्माण पर 24 करोड़ रुपये खर्च आएगा जबकि सिविल एरिया में 8.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में लगातार देरी से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पब्लिक उन्हें शिकायत कर रही है कि रेल पुल निर्माण कब पूरा होगा। इसलिए इस बार पुल निर्माण में देरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ने कहा कि उन्होंने रेल अधिकारी और टेंडर धारक से रिपोर्ट मांगी तो उन्हें बताया गया कि रेल पुल निर्माण में कुछ खामियां आई जिसे दूर करने के लिए नक्शे में संशोधन के लिए उसे लखनऊ भेजा गया। नक्शे में तब्दीली की रिपोर्ट आने में कुछ समय लग गया जिससे पुल के निर्माण में देरी हो गई। अब नक्शा के साथ पुल का मटीरियल करीब 50 प्रतिशत आ चुका है जिससे पुल 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर राजीव राजा, गुरदीप ¨सह, हरजिंदर ¨सह आदि शामिल रहे। छपार मेले को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, उपचुनाव का बजाएंगे बिगुल 13 सितंबर को होने वाले छपार मेले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। सांसद रवनीत ¨सह बिट्टू ने छपार गांव में जाकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। बिट्टू ने कहा कि छपार मेले में मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह की अगुवाई में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस दौरान मुल्लांपुर दाखा उपचुनाव के लिए भी बिगुल बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुल्लांपुर दाखा में पूर्व विधायक एचएस फूलका ने हलके में कोई भी काम नहीं किया और उसके बाद हलका छोड़कर दिल्ली लौट गए। उन्होंने दावा किया कि मुल्लांपुर दाखा के लोग कांग्रेस के उम्मीदवार को ही जिताएंगे। इस मौके पर कांग्रेसी नेता मेजर भैणी, जिला परिषद मेंबर गुरदेव ¨सह लापरा, जिला देहाती कांग्रेस प्रधान कर्णजीत ¨सह गालिब, पार्षद हरनेक ¨सह वैद, आनंद सरूप ¨सह सोही आदि मौजूद थे।
chat bot
आपका साथी