किसानों के लिए राहत की खबर, विधायक फूलका देंगे फसलों के नुकसान का मुआवजा

विधायक हरविंदर सिंह फूलका ने मौसम की नजाकत को देखते हुए हलका दाखा के छोटे किसानों को तुरंत राहत स्कीम के अधीन सहायता राशि देने का एलान किया है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 04:00 PM (IST)
किसानों के लिए राहत की खबर, विधायक फूलका देंगे फसलों के नुकसान का मुआवजा
किसानों के लिए राहत की खबर, विधायक फूलका देंगे फसलों के नुकसान का मुआवजा

जेएनएन, लुधियाना। हलका दाखा के विधायक हरविंदर सिंह फूलका ने मौसम की नजाकत को देखते हुए हलका दाखा के छोटे किसानों को तुरंत राहत स्कीम के अधीन सहायता राशि देने का एलान किया है। फूलका ने कहा कि पांच एकड़ तक की खेती करने वाले छोटे किसानों को खराब मौसम, बारिश एवं ओलावृष्टि के चलते फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राहत स्कीम के तहत पांच हजार रुपये नकद की अदायगी की जाएगी। ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले भूमिहीन किसानों की भी पड़ताल की जाएगी। उनके लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई जाएगी।

किसान राहत स्कीम के तहत पिछली गेहूं की फसल के वक्त हलका दाखा के जिन किसानों की फसल आग के कारण नष्ट हो गई थी, उनको इस स्कीम के तहत दस से पंद्रह हजार रुपये प्रति परिवार तक सहायता राशि दी गई थी। कुल अस्सी एकड़ के करीब क्षतिग्रस्त हुई फसलों का मुआवजा विधायक फूलका ने खुद दिया था। अब भी खराब मौसम के कारण किसानों की आलू की फसल खराब हुई है, उनको फूलका की ओर से नकद राशि दी जाएगी। फूलका ने एनआरआइ को भी अपील की है कि वे अपने अपने गांवों में प्रभावित किसानों की आगे बढ़ कर मदद करें। इस संबंध में फूलका नौ फरवी को हलका दाखा में किसानों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी