वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के रंग में रंगने लगा लुधियाना, बाजारों में गिफ्ट्स से सजी दुकानें

शुक्रवार को शहर में दो जगह वेलेंटाइन डे को लेकर सेलिब्रेशन होने जा रही है। वेलेंटाइन डे से पहले चल रहे वेलेंटाइन वीक के तहत जहां मार्केट गिफ्ट गैलरीज तरह तरह के सामान से सजी देखने को मिल रही है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 08:38 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 08:38 AM (IST)
वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के रंग में रंगने लगा लुधियाना, बाजारों में गिफ्ट्स से सजी दुकानें
वेलेंटाइन डे को दो दिन बचे हैं लेकिन इसकी सेलिब्रेशन के रंग में शहर रंगने लगा है।

लुधियाना, जेएनएन। वेलेंटाइन डे को बेशक दो दिन बचे हैं लेकिन इसकी सेलिब्रेशन के रंग में शहर पूरी तरह से रंगने लगा है। शुक्रवार को शहर में दो जगह वेलेंटाइन डे को लेकर सेलिब्रेशन होने जा रही है। वेलेंटाइन डे से पहले चल रहे वेलेंटाइन वीक के तहत जहां मार्केट, गिफ्ट गैलरीज तरह तरह के सामान से सजी देखने को मिल रही है। वहीं इस वीक हो रही किट्टी पार्टीज में भी वेलेंटाइन का खुमार देखने को मिल रहा है।

शुक्रवार दोपहर को वीनस लेडीज क्लब की तरफ से प्री वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन होने जा रही है। इसमें ड्रेस कोड लाल रखा गया है। डांस धमाल के साथ फन गेम्स भी वेलेंटाइन थीम पर खेली जाएंगी। इस कार्यक्रम के लिए सजावट भी लाल सफेद हार्ट शेप गुब्बारों से की जा रही है। इसी दिन दोपहर को एसएसजी इवेंट्स की तरफ से भी वेलेंटाइन बैश 2021 सेलिब्रेशन की जा रही है।

इस सेलिब्रेशन के लिए ड्रेस कोड वेस्टर्न थीम के अनुसार देखने को मिलेगा। गपशप, फन गेम्स, मस्ती के साथ - साथ रैंप वाक भी आयोजित होगी। इसमें प्रतिभागियों में से मिस और मिसेज वेलेंटाइन के टाइटल्स निकाले जाएंगे। ध्यान देने वाली बात है कि कोविड-19  के काफी समय बाद से शहर के लेडीज क्लबों की तरफ से सेलिब्रेशन की जानी शुरू की गई है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी