लुधियाना की खिलाड़ियों का हिमाचल में डंका

संस, लुधियाना : महानगर की चरणजीत कौर, राजविंदर, सुनीता व शरणजीत ने तीसरी नेशनल इंटर स्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 07:00 AM (IST)
लुधियाना की खिलाड़ियों का हिमाचल में डंका
लुधियाना की खिलाड़ियों का हिमाचल में डंका

संस, लुधियाना : महानगर की चरणजीत कौर, राजविंदर, सुनीता व शरणजीत ने तीसरी नेशनल इंटर स्टेट स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाकर पंजाब व लुधियाना का नाम रोशन किया है। तीसरी नेशनल इंटर स्टेट स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप हिमाचल के धर्मशाला में 16 से 19 जुलाई तक कराई गई। 60 प्लस में अंतर्राष्ट्रीय वेटर्न खिलाड़ी चरणजीत कौर ने हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, जबकि राजविंदर ने डिस्कस थ्रो व ज्वैलिन में गोल्ड मेडल, सुनीता ने 35 प्लस में लांग जंप व ट्रिंपल जंप में गोल्ड मेडल, शरणजीत 30 प्लस में 400मी. व 800मी. में गोल्ड मेडल हासिल किया। यह पहली बार कि लुधियाना से चार खिलाड़ी मास्टर्स व वेटर्न में खेलने गए व सभी गोल्ड मेडल जीतकर आए।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

खुद पर है गर्व : चरणजीत

60 प्लस में हैमर व डिस्कस में गोल्ड मेडल लाने वाली चरणजीत ने कहा कि उसने इस इवेंट को लेकर काफी मेहनत की थी। देशभर से मुकाबले में भाग ले रहे प्रतियोगियों को पछाड़कर गोल्ड जीतने के बाद खुद पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं। कड़ी मेहनत रंग लाई : सुनीता

35 प्लस वर्ग में ट्रिंपल जंप व लांग जंप में गोल्ड जीतने वाली सुनीता इससे पहले इंटरनेशनल में 2 बार व नेशनल में चार पाच पदक हासिल कर चुकी है। कोच सुखदेव पन्नू ने कहा कि सुनीता ढांडा ने जो शानदार प्रदर्शन किया है उसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है। एशियन चैंपियनशिप के लिए कमर कसी

डिस्कस थ्रो व जैवलिन में गोल्ड मेडलहासिल करने वाली राजविंदर ने सितंबर में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए दावेदारी ठोक दी है। राजविंदर ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वह मलेशिया में भारत के लिए पदक लाएगी। इसके लिए अभी से तैयारी कमर कस ली है। कोच की बदौलत पाया मुकाम : शरण

30 प्लस में 400मी. व 800मी. में गोल्ड मेडल लेने वाली शरण का कहना है कोच संजीव शर्मा की बदौलत वह इस प्लेटफार्म में पहुंची है। इससे पहले एशियन में पदक लिया था, अब दोबारा नेशनल खेल मेडल लेकर आगामी इंटरनेशनल के द्वार खोल लिए हैं। सभी महिला खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर पंजाब का नाम रोशन किया है। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय तैयारियों को लेकर दमखम रखते हैं। मैं इन सभी को बधाई देता हूं व उम्मीद करता हूं कि आगामी प्रतियोगिता में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहे।

कोच निर्मल सिंह।

chat bot
आपका साथी