'मन में जुनून हो तो सफलता निश्चित है'

आधुनिक युग में महिलाएं घर के कार्य से लेकर खेल के मैदान तक अपना दमखम दिखा दूसरों को प्रेरित कर रही हैं। ऐसी ही ताजा मिसाल पैदा कर रही है है लुधियाना में चल रही बास्केटबाल चैंपियनशिप में। दिल्ली की रछप्रीत सिद्धू और पंजाब के अमृतसर की गगनदीप कौर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:32 PM (IST)
'मन में जुनून हो तो सफलता निश्चित है'
'मन में जुनून हो तो सफलता निश्चित है'

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : आधुनिक युग में महिलाएं घर के कार्य से लेकर खेल के मैदान तक अपना दमखम दिखा दूसरों को प्रेरित कर रही हैं। ऐसी ही ताजा मिसाल पैदा कर रही है है लुधियाना में चल रही बास्केटबाल चैंपियनशिप में। दिल्ली की रछप्रीत सिद्धू और पंजाब के अमृतसर की गगनदीप कौर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

पति के सहयोग व सास-ससुर के आशीर्वाद से मिली सफलता : रछप्रीत सिद्धू

दिल्ली की 32 वर्षीय रछप्रीत सिद्धू का कहना है कि वे 20 वर्षों से बास्केटबाल से जुड़ी हैं। इस दौरान दिल्ली की ओर से स्टेट से लेकर नेशनल व अब इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। साल 2015 में ब्रह्म आदित्य से शादी के बंधन में बंधी रछप्रीत ने बताया कि अगर मन में कुछ करने की तमन्ना आप में है, तो सफलता जरूर मिलती है। एक बार तो लगा कि शादी कर ली है, बस खेल का करियर खत्म। लेकिन पति ब्रह्म आदित्य व सास-ससुर के आशीर्वाद से वह नेशनल टीम का हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी से यही कहना चाहती हैं कि अगर शादी के बाद जिदगी सिर्फ गृहस्थी के लिए नहीं रह जाती। अगर लगन व इच्छा शक्ति हो तो अपना करियर जारी रखें।

घर से सहयोग न मिलता तो इस मुकाम पर नहीं होती : गगनदीप कौर

पंजाब की अमृतसर निवासी 24 वर्षीय गगनदीप कौर यूथ इंडिया से लेकर अब सीनियर नेशनल वूमेन टीम की सदस्य भी है। उनके परिवार का रुझान खेलों की ओर ही है। भाई जयदीप आल इंडिया बाक्सिग चैंपियनशिप खेल चुका है। गगनदीप ने बताया कि अमृतसर से करियर शुरू कर यूथ इंडिया, उसके बाद नेशनल व इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिल रहा है। वर्ष 2019 में राज कुमार अटवाल से शादी हुई। पति यूएसए में बिजनेस संभालते हैं। उनके सहयोग से शादी के बाद भी करियर जारी रखा। गगनदीप कहती हैं कि अगर घर से स्पोर्ट न मिलती तो वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाती है। वे आगामी दिनों में इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी