शिक्षा मंत्री परगट सिंह से मिले लुधियाना के स्कूल संचालक, एसोसिएशन पालिसी जारी रखने की उठाई मांग

भुवनेश भट्ट ने बताया कि पूर्व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने एसोसिएट स्कूलों के खिलाफ शिक्षा सचिव व बोर्ड चेयरमैन के पद पर रहते हुए कई आदेश जारी किए। जिसकी वजह से स्कूल संचालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:04 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:04 PM (IST)
शिक्षा मंत्री परगट सिंह से मिले लुधियाना के स्कूल संचालक, एसोसिएशन पालिसी जारी रखने की उठाई मांग
एसोसिएट स्कूलों के संचालक शिक्षा मंत्री परगट सिंह से मिले। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में चल रहे 2100 एसोसिएट स्कूलों के संचालक लंबे समय से एसोसिएशन पालिसी 2011 लागू रखने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए समूह एसोसिएटेड स्कूल संगठन के सदस्य मुख्यमंत्री को भी मिल चुके हैं। शनिवार को अलग-अलग स्कूल संगठनों के सदस्यों ने समूह एसोसिएटेड स्कूल संगठन के बैनर तले शिक्षा मंत्री परगट सिंह से मुलाकात की। स्कूल संचालकों ने मांग की है कि उन पर लटक रही बंदी की तलवार को हटाने के लिए राज्य में एसोसिएशन पालिसी जारी रखी जाए। शिक्षामंत्री को मिलने वाले शिष्टमंडल में बलवंत सिंह निर्माण, भुवनेश भट्ट, जर्नाधन भट्ट, डीएस रावत, राजेश नागर व कमल शर्मा आदि शामिल रहे।

भुवनेश भट्ट ने बताया कि पूर्व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने एसोसिएट स्कूलों के खिलाफ शिक्षा सचिव व बोर्ड चेयरमैन के पद पर रहते हुए कई आदेश जारी किए। जिसकी वजह से स्कूल संचालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हाेंने परगट सिंह को बताया कि एसोसिएट स्कूल उन क्षेत्राें में सस्ती व स्तरीय शिक्षा दे रहे हैं जहां सरकारी स्कूल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएट स्कूलों में करीब 5 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के मुक्तसर में बेअदबी मामले में आराेपित डेरा प्रेमी की हत्या, बाइक सवाराें ने चाय पत्ती मांगने के बहाने सिर में मारी गोली

मंत्री ने जल्द फैसला करने का दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि बोर्ड 2011-2013 में बनाए गए नियमों के अनुसार स्कूलों की जांच कर चुका है और उस समय सभी को एसोसिएशन दे दी थी। उन्हाेंने कहा कि एसोसिएट स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम हर साल अन्य श्रेणी के स्कूलों से बेहतर है। शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने भरोसा दिलाया कि इस पर जल्दी ही फैसला ले लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-लुधियाना निगम कमिश्नर ने 3 कर्मचारी किए सस्पेंड, पानी-सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए ज्यादा पैसे वसूलने का आराेप

chat bot
आपका साथी